अडानी ग्रुप की मार्किट कैप में बड़ी गिरावट, क्या निवेश करना सही रहेगा

बीते हफ्ते देखा जाए तो अडानी ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों ने अपनी तिमाही नतीजों की घोषणा किया है, इसके चलते ज्यादातर अडानी ग्रुप की कंपनियों में उतार चढाव देखने को मिला है। इस दौरान अडानी ग्रुप की ज्यादातर कंपनी की मार्किट कैप में काफी गिरावट आई है।

अडानी ग्रुप की मार्किट कैप में बड़ी गिरावट, क्या निवेश करना सही रहेगा

अडानी ग्रुप की सात कंपनियों की बात करें तो इनके मार्किट कैप में हफ्ते के दौरान ओवरऑल 3782 करोड़ रूपया रुपए की गिरावट देखी गई , जोकि काफी बड़ी गिरावट हैं।

1 मई को देखे तो Adani Green Energy और NDTV ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था इसके अलावा 2 मई को Adani total gas और इसके साथ साथ 3 मई को adani wilmar और उसके अगले दिन Adani Enterprises ने अपने नतीजो जारी किया हैं।

अडानी ग्रुप की 7 में से 5 कंपनियों के मार्किट कैप में गिरावट देखी गई जबकि दो कंपनियों के मार्किट कैप में बर्होतोरी हुई है हालांकि कुल मिलाकर मार्किट कैप में 3782 करोड रुपए की कमी आई है। इनमें से Adani total gas की मार्किट कैप में 2856 करोड़ रुपए की गिरावट देखी गई है और यह घटकर 1.01 लाख करोड रुपए पर आ गया।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

इसके अलावा Adani Transmission का मार्किट कैप भी 3346 करोड़ रूपया घटकर 1.11 लाख करोड रुपए पर आ गया हैं। वही adani wilmar का मार्किट कैप 1916 करोड़ रूपया घटकर 51577.75 करोड़ तक पहुचते हुवे नजर आया हैं। साथ साथ Adani Green Energy की मार्किट में भी लगभग 1630 करोड़ रूपया की गिरावट आई है और इसका मार्किट कैप 1.49 करोड़ तक जाता हुआ नजर आया हैं। और Adani Enterprises की मार्किट में भी 507 करोड़ रूपया की गिरावट देखि गई है और यह घटकर 2.19 लाख करोड़ रूपया तक पहुचते हुवे नजर आया हैं।

एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों के अंदर अदानी ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों में  बेहतर तिमाही रिजल्ट को देखते हुए बहुत ही बढ़िया रिटर्न देखने की पूरी उम्मीद करती हुई रही है, इसलिए एक्सपर्ट इस गिरावट का फायदा उठाकर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लंबे समय के लिए निवेश करने की सलाह देते हुए नजर आया है।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम