आज हम एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी के IPO के बारे में बात करेंगे जो निवेशकों मार्किट में लिस्ट होने के बाद जबरदस्त रिटर्न कमाई करके देने की पूरी समर्थ रखता हैं. आइए इस IPO के बारे में बिस्तार से बात करते है:-
IPO का नाम है Rishabh Instruments Ltd, इस कंपनी का आईपीओ जल्द ही खुलने वाला है और यदि आप भी इस कंपनी में निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
Rishabh Instruments का IPO की तारीख की बात करें तो 30 अगस्त 2023 को शुरू होकर 1 सितंबर 2023 तक चलेगा, इसी बीज निवेशक IPO के अन्दर अप्लाई कर सकते हैं।
Rishabh Instruments का प्रमुख बिज़नस के बारे में बात करें तो का इंस्ट्रुमेंटेशन और इंडस्ट्रियल कंट्रोल प्रोडक्ट के टेस्ट डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, और डिजाइन में शामिल है। इस कारोबार के माध्यम से कंपनी के बिज़नस को काफी अच्छा लाभ हो रहा है और इसके कारण आने वाले समय में निवेशकों को अच्छे मुनाफे देने की पूरी संभावना नजर आती है। अगर आप इस कंपनी के शेयर में निवेश करते हैं, तो आपको आने वाले समय में अच्छे मुनाफे की संभावना है।
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Rishabh Instruments IPO के प्राइस बैंड की बात करें तो 418 रुपये से 441 रुपये प्रति शेयर रखा गया हैं। इसके साथ ही, कंपनी ने 491 करोड़ रुपये तक के निवेश जुटाने का प्लान बनाया है, जिसको कंपनी अपने बिज़नस की डेवलपमेंट के लिए इन्वेस्टमेंट करते हुवे नजर आनेवाला हैं। कंपनी के IPO में 34 शेयरों की एक लौट होंगे, और इसके लिए निवेशकों को लगभग 14994 रुपये की आवश्यकता होगी।
इस साल अगस्त में, कुल सात कंपनियों ने IPO के तहत भारतीय शेयर बाजार में प्रवेश किया है, अभी तक 2023 में करीव 26 आईपीओ खुले हैं। कुछ IPO ने निवेशकों को बहुत ही कम समय के अन्दर बढ़िया रिटर्न भी कमाई करके दिया है, उम्मीद है Rishabh Instruments IPO भी अपने निवेशकों को जरुर अच्छी रिटर्न कमाई करके देते हुवे जरुर नजर आएंगे।
अन्य पढ़े:-
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |