Global Surfaces ने अपने IPO प्राइस को इश्यू कर दिया है। Global Surfaces ने आइपीओ के लिए 133 से 140 रुपए तक का शेयर प्राइस तय किया है।
कब खुलेगा IPO
Global Surfaces ने जानकारी दी है कि वो 13 मार्च 2023 को इश्यू के लिए खुलेगा और 15 मार्च को बंद हो जाएगा। IPO के तहत 85.20 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करने के साथ साथ 25.50 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री की पेशकश की जा रही है।
क्या होगा पैसे का?
IPO से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल Global Surfaces दुबई में कंपनी की प्रस्तावित इकाई ग्लोबल सर्फेस की यूनिट को डेवलप करने में लगेगा। Global Surfaces की बात करे तो यह प्राकर्तिक पत्थर और कृत्रिम पत्थर के विनिर्माण में कार्य करती है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
कैसी है कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Global Surfaces का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इसके पीछे की वजह यह है कि इनका मार्जिन घटा है। फाइनेंशियल ईयर 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 190.31 करोड़ रहा है। जो पीछे साल करीब 175.37 करोड़ था। इस दौरान नेट प्रॉफिट 35.63 करोड़ रहा है।
EBITDA मार्जिन की बात करे तो यह 21 प्रतिशत पर आ पहुंचा हैं। Global Surfaces के डेंट की बात करे तो यह अभी करीब 50.68 करोड़ है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |