डिफेन्स सेक्टर की Garden Reach Share पर ब्रोकरेज ने रखी राय, आइए जानिए

डिफेन्स सेक्टर से जुड़ा हुआ दिग्गज कंपनी Garden Reach Share पर ब्रोकरेज हाउस ने अपने राय रखते हुवे शेयर के ऊपर अपनी टारगेट रखते हुवे नजर आया हैं। आइए ब्रोकरेज की राय और शेयर की टारगेट पर नजर डालते हैं:-

डिफेन्स सेक्टर की Garden Reach Share पर ब्रोकरेज ने रखी राय

आपको जानकारी दे कि कमर्शियल और नवेल वेसल्स बनाने वाली और रिपेयरिंग करने वाली कंपनी Garden Reach Shipbuilders & Engineers के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटीमेंट के हाथो चढ़ गए है। BSE Sensex आज रेड जोन में जाकर बंद हुआ। गार्डन रिच की बात करे तो यह 1.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 422.95 के प्राइस पर बंद हुआ।

पांच साल पहले garden reach ने अक्टूबर 2018 में शेयर मार्केट के फील्ड में एंट्री प्राप्त की। garden reach ने 118 रुपए के प्राइस से मार्केट में एंट्री की थी। आज के समय में यह शेयर प्राइस 259 फीसदी से अधिक तक का अपना प्राइस बढ़ा चुका हैं।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

क्या है एक्सपर्ट का मानना ?

मार्केट एक्सपर्ट्स ने ऐसे तो इन्वेस्टर को प्रॉफिट बुक करने के सलाह दी है। साथ ही साथ garden reach शेयर को रिड्यूस रेटिंग दी है। भारत के एक पॉपुलर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities के मुताबिक शेयर प्राइस के दाम 9 फीसदी तक गिर सकते है।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

    Leave a Comment

    5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम