Hindenburg Vs Adani, अब होगी कानूनी जंग :- भारत के सबसे अमीर आदमी और दुनिया की तीसरी अमीर आदमी की कंपनी Adani Group के ऊपर लगाए गंभीर आरोप। Hindenburg Research ने दावा किया है Adani Group ने शेयरों के भाव को बढ़ाने और Accounting fraud में शामिल है,यह गंभीर आरोप Adani Group के ऊपर Hindenburg Research ने 2 साल की जांच के बाद लगाया है।
Hindenburg Research की रिपोर्ट ने पूरे शेयर बाजार को हिला कर रख दिया और अदानी ग्रुप की 97000 cr की मार्केट कैप साफ हो गया। Hindenburg Research की दावो को Adani Group की तरफ से खारिज कर दिया गया है। Adani Group की तरफ से ही Hindenburg Research के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार कर रहा है। Adani Group की legal head Jatin Jalundhwala ने बयान जारी किया है और उसने कहा है कि Hindenburg Research के रिपोर्ट लोगों को गुमराह करने वाली है l
साथ ही उसने कहा है कि उस रिपोर्ट को Adani Group की छवि खराब करने के लिए बनाया गया है। उसका कहना है कि उस रिपोर्ट की वजह से कंपनी के शेयर करो और निवेशकों के ऊपर नेगेटिव असर पड़ा है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Hindenburg Research के खिलाफ:-
सीधे तौर पर यह भी कह सकता है कि Adani Group ने Hindenburg Research के ऊपर दो हाथ करने की तैयारी कर ली है l Hindenburg Research के खिलाफ अमेरिकी, भारतीय कानून के मुताबिक कार्रवाई की तैयारी कर लिया हैl
आखिर क्या कहा गया है Hidenburg Research के रिपोर्ट में जिसकी वजह से Adani Group के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही थीl बुधवार को Hindenburg Research के रिपोर्ट में कहना है कि दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अमीर कॉरपोरेट जगत की सबसे बड़ी चोरी कर रहा हैl पिछले 3 साल में गौतम अदाणी की संपत्ति में तेज़ी से इजाफा होते देखने को मिला है और अदाणी की कंपनियों के शेयरोंके भाव में 85% तक टूटने का अनुमान किया गया हैl
Adani Group ने Hindenburg Research के ऊपर दो-दो हाथ करने की तैयारी कर ली है और कोर्ट में ही उसका फैसला होगा कौन सच्चा और कौन झूठा हैl
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |