Vodafone Idea को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, शेयरहोल्डर को राहत

शुक्रवार के शाम में Vodafone Idea को लेकर सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला आया है, जिसकी वजह से आनेवाले दिनों में कंपनी को अपने बिज़नस में बने रहने के लिए काफी अच्छा फ़ायदा मिलने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।

Vodafone Idea को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, शेयरहोल्डर को राहत

Vodafone Idea ने बताया है की सरकार ने कंपनी को स्पेक्ट्रम और दुसरे बकाया की ब्याज की पेमेंट को इक्विटी में तकदिल करने का आदेश दिया हैं। सरकार Vodafone Idea के बकाया रकम को इक्विटी में बदलाव करने के लिए राजी हो गया है।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

आपको बता दे की Vodafone Idea के ऊपर सरकार का बकाया रकम लगभग 16100 करोड़ रूपया का है, इस रकम के बदले सरकार कंपनी में इक्विटी लेगी, जिससे सरकार भी आनेवाले दिनों में Vodafone Idea के बिज़नस में भागीदार होते नजर आनेवाला है, जिससे शेयरहोल्डर को भी थोड़ी बहुत राहत जरुर मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।

Vodafone Idea के इक्विटी शेयरों में परिवर्तित होने वाली कुल राशि 16,133.18 करोड़ रुपये है, और कंपनी को आदेश दिया गया है की 10 रुपये के प्राइस पर 16.13 करोड़ इक्विटी शेयर को जारी करे।

आनेवाले दिनों में विश्लेषको की माने तो Vodafone Idea को अपने बिज़नस को चलाए रखने के लिए लगभग 40000 से 50000 करोड़ रूपया की जरुरत पड़ेगी। प्रमोटर अपने कंपनी में करीब 4900 करोड़ रूपया लगा सुके और इसका एक बड़ी हिस्सा Indus Tower के बकाया को सुकाने के लिए खर्च किया गया हैं।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम