GAIL India कंपनी का शेयर प्राइस 24 फरवरी 2023 के इंट्रा डे ट्रेडिंग के दौरान 5 फ़ीसदी से अधिक दमदार रैली के 103.35 रुपए के लेवल पर पहुंच चुका हैं। यह GAIL India कंपनी का पिछले 8 महीने का सबसे ऊपरी लेवल है। GAIL India के शेयर ने 19 अप्रैल 2022 को 116 रुपए का लेवल प्राप्त किया था। जो पिछले 52 हफ्ते में सबसे ज़्यादा शेयर प्राइस है।
GAIL India क्या काम करते है?
GAIL India गैस ट्रांसमिशन और ट्रेडिंग, लिक्विफुएड पेट्रोलियम गैस और एलएलएच और पेट्रोकेमिकल्स जैसे अलग अलग गैस सेगमेंट में काम करने वाली गैस यूनिटी कंपनी है।
GAIL India 14,500 किलो मीटर लंबी एक नेचुरल गैस पाइपलाइन नेटवर्क को ऑपरेट करती है। GAIL India की कई और कंपनी के माध्यम से सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में भी मौजूदगी है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
क्या है ब्रोकरेज की राय
अगले आने वाले वर्षो में GAIL India के शेयर के दाम बढ़ने वाले है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि वर्ष 2024 के अंत तक भारत में गैस ट्रांसमिशन के बिजनेस के शेयर प्राइस में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |