पिछले कुछ समय से जिस तरह से Palm Oil की प्राइस में गिरावट होते देखने को मिली है इसकी वजह से काफी सारे कंपनियों को बहुत ही अच्छा फायदा मिलता हुआ देखने को मिल रहा है। आइए इन कंपनियों के ऊपर नजर करते हैं:-
आपको बता दें कि हाल ही में Palm Oil की प्राइस में भारी गिरावट होते देखने को मिल रहा है, मलेशिया में जो Palm Oil है उसमें काफी बड़ी गिरावट हुई है प्राइस देखे तो 1.5 महीने के निचले स्तर पर पहुंचते हुए नजर आया है। देखे तो सूरजमुखी, सरसों जितने भी मार्केट में मिलता है उन सभी में काफी अच्छे गिरावट होते देखने को मिला है।
Palm Oil की प्राइस में गिरावट का असर:-
Palm Oil की प्राइस में इतनी बड़ी गिरावट का मुख्य असर पैकेज फ़ूड, साबुन बनाने वाली कंपनीयों के ऊपर होता हुआ नजर आनेवाला हैं. Palm Oil की सस्ता हो जाने से साबुन भी सस्ता हो जाने वाला है, क्योंकि साबुन बनाने के लिए जो भी खर्च पड़ती है उनमे से लगभग 20 से 30 पतिशत के आसपास Palm Oil का ही होता है, जिसका फायदा इस बिजनेस में जुड़ी हुई कंपनियों को जरूर मिल जावा नजर आने वाला है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
किन कंपनीयों को होगा फ़ायदा:-
Palm Oil की प्राइस सस्ता होने के चलते बहुत सारे ऐसे कंपनी है जिनमें Hindustan Unilever, Godrej Consumer, Jyothy Labs शामिल है। जितने भी कंपनी हमने आपको बताया इन सभी सभी का लगभग भरोसे 20 आय कंपनी के पास केवल साबुन बिजनेस आता है, जिसकी वजह से कंपनी का मार्जिन बेहतर होने के साथ बिजनेस की अच्छी तेजी के साथ बहुत होते नजर आने वाला है।
इसके साथ ही स्नेक बनानेवाली कंपनी Prataap Snacks और बिस्कुट बनानेवाली कंपनी ITC, Britannia Industries जैसी कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा मिलता हुआ नजर आने वाला है, क्योंकि इन सभी प्रोडक्ट को बनाने के लिए Palm Oil का सबसे ज्यादा उपयोग होता है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |