अगर आप हेल्थकेयर और हॉस्पिटल इंडस्ट्री की बात करे तो यह केवल आपकी सेहत की ही नही बल्कि आपके फाइनेंशियल हेल्थ की भी सेवा कर सकता है। इसी तरह Apollo Hospital का स्टॉक है। अगर आपने इस Apollo hospital के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट किया हो तो आज आप करोड़पति बन सकते है।
मार्केट के एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस Apollo hospital के स्टॉक में कमाई का मौका आगे भी मिलने वाला है। एक्सपर्ट का मानना है कि Apollo hospital में 30 फीसदी मुनाफा हासिल हो सकता है। Apollo hospital के प्रेजेंट शेयर प्राइस की बात करे तो यह 4402.95 रुपए पर मौजूद है।
कैसा है Apollo Hospital का प्रदर्शन
हाल ही में जारी किए गए Apollo hospital का दिसंबर तिमाही के अनुसार रेवेन्यू 17.2 फीसदी से बढ़कर 4260 करोड़ पर पहुंच गया है। हाल ही में Apollo Hospital अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए काफी खर्च कर रहा है जिसके कारण Apollo Hospital का EBIDTA मार्जिन 1.40 फीसदी से गिर चुका है। लेकिन भारत में मौजूद ब्रोकरेज फर्म इसे पॉजिटिव ट्रेंड पर ही ट्रेंड कर रही है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Multibagger Stock है Apollo Hospital
Apollo hospital ने वर्ष 2001 में 36.42 रुपए के भाव से स्टॉक मार्केट में एंट्री की थी। आज के शेयर प्राइस की बात करे तो यह 4402.95 मौजूद है। पिछले 21 साल में इन्वेस्टर ने अगर इसमें 83 हजार रुपए इन्वेस्ट किया है तो वो पैसा 121 गुना बढ़कर एक करोड़ बन चुका होगा।
अभी हाल ही में Apollo hospital के शेयर में गिरावट देखी जा सकती है। लेकिन मार्केट के एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह Apollo hospital का शेयर लॉन्ग टर्म में भी आपके लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हो सकता है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |