ब्रोकरेज हाउस का खुलासा: ये 3 स्टॉक्स लाएंगे धमाकेदार मुनाफा, जानिए कैसे!

शेयर बाजार में देखा जाए तो कई ऐसे स्टॉक्स मौजूद हैं जिनमें काफी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है, इनमें कई स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउस ने भी काफी ज्यादा बुलिश दिखाते हुवे नजर आ रहा हैं और आने वाले वक्त में भी उनमें तेजी की उम्मीद भी जताई जा रही है। आइए जानते है ब्रोकरेजहाउस की तरफ से सुझाई हुवे स्टॉक के बारे में:-

ब्रोकरेज हाउस का खुलासा ये 3 स्टॉक्स लाएंगे धमाकेदार मुनाफा

इन तीन स्टॉक में होगी बड़ी कमाई

ब्रोकरेज हाउस ने तीन स्टॉक्स सुझाए हैं जिन पर दाब लगाकर शॉर्ट टर्म में लगभग 18 से 20 पतिशत तक कमाई की उम्मीद करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। निफ्टी फिफ्टी में 22900 से 23400 तक तेजी के लक्ष्य के साथ मौजूदा स्तर पर निवेशकों को खरीददारी के अच्छी अवसर तलाशने की सलाह दी है।

1. Data Paterns Share

वीकली पैमाने पर देखे तो Data Paterns का शेयर प्राइस लगातार हायर हाई और हायर लो के साथ एक अपट्रेंड मूवमेंट में देखा गया है जो मजबूत गति का संकेत देता है। यह लगातार 20 सप्ताहिक और 50 साप्ताहिक जैसे प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है जो एक पॉजिटिव ट्रेंड को दर्शाता है।

अभी देखा जाए तो Data Paterns का शेयर प्राइस 2942 रूपया के करीब कारोबार करते हुए देखने को मिल रहा है और ब्रोकरेज हाउस इसका टारगेट 3400 रूपया का रखा है। इसके साथ ही, ब्रोकरेज हाउस ने 3760 का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी जाती है।

2. Bharat Electronics Share

Bharat Electronics का शेयर प्राइस देखे तो वर्तमान में अपने हाई पॉइंट पर पहुंच रहा है जो 2020 के बाद से अपने प्राइस में सबसे मजबूत गति दिखा रहा है। इस शेयर की 20 सप्ताह और 50 सप्ताह ईएएमए जैसे महत्त्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है जो एक पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत देता है।

ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक आनेवाले दिनों के अन्दर यह शेयर लगभग 280 रूपया के आसपास जाने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं और इसमें 215 रूपया पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी देते हुवे देखने को मिला हैं।

3. Petronet LNG Share

देखा जाए तो पिछले कुछ समय से Petronet LNG Share में भी काफी अच्छी ग्रोथ होते देखने को मिल रहा हैं. इसके अतिरिक्त, पेट्रोनेट एलएनजी वर्तमान में 12 सप्ताह और 26 सप्ताह ईएएमए जैसे प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है जो ट्रेंड में सुधार का संकेत देता है।

ब्रोकरेज हाउस ने इसके लिए टारगेट प्राइस 360 रूपया का रखा है और स्टॉप लॉस की बात करें तो 280 रूपया पर रखने की सलाह दिया है।

Also read:- शेयर बाज़ार में तेजी ने भरा उत्साह, लेकिन क्या ये खुशियां रहेंगी या बदलेगा मौसम?

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम