Zomato Share की कीमतों में बड़ी उछाल, क्या प्रॉफिट बुक करें

पिछले कुछ दिनों से देखा जाए तो लगातार Zomato Share की कीमतों में बड़ी उछाल  देखने को मिल रही है,  लगभग पिछले 1 महीने में 27 पतिशत तक ग्रोथ देखने को मिली है। क्या अभी प्रॉफिट बुकिंग का सही समय है इसके ऊपर एक्सपर्ट क्या राय रखते है आइए आज हम बिस्तार से जानते है:-

Zomato Share की कीमतों में बड़ी उछाल

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato की शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातर शानदार ग्रोथ होते देखने को मिल रही है, लगभग अभी कंपनी के शेयर प्राइस 6 महीनों की हाई प्राइस के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रही हैं, जोकि लगभग 65.55 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं।

Zomato Share के ऊपर ब्रोकरेज की राय:-

कंपनी के शेयर की आगे की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal के मुताबिक Zomato Share में तेजी ही यही नहीं थमने वाली है और ये मौजूदा लेवल से लगभग 6 पतिशत ज्यादा की उछाल दिखाने की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।

एक्सपर्ट के मुताबिक भारत की ऑनलाइन फूड डिलीवरी बिजनेस को देखा जाए तो अभी शुरुआती अवस्था में है जिसकी वजह से इस बिजनेस के अंदर आने वाले समय में काफी बड़ी ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता दिखाई देती है।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

साथ ही इस बिजनेस में देखा जाए तो Zomato का मार्किट शेयर में काफी दबदवा देखने को मिलता है, जिसकी वजह से एक्सपर्ट का अनुमान है की कंपनी की ग्रोथ की रफ़्तार FY 2023 से लेके 2025 तक 29 पतिशत से सालाना आधार पर CAGR से ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।

एक्सपर्ट का मानना है कि  FY 2024 दूसरी तिमाही के अन्दर कंपनी मुनाफे के अन्दर भी आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है और इसके साथ आनेवाले दिनों में कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन में भी बेहतर होने की पूरी उम्मीद दिखाई दे रही है जिससे शेयरहोल्डर को इसका जरुर फ़ायदा आनेवाले दिनों के अन्दर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम