Life Insurance Corporation (LIC) की शेयरों ने जबसे मार्किट में लिस्ट हुआ है निवेशकों को निराश ही किया हैं. इशू प्राइस के मुकाबले अब तक ये शेयर करीब 35 पतिशत की गिरावट दिखा सुका है। अब LIC ने दिसम्बर तिमाही की रिजल्ट बहुत ही अच्छी पेश की है जिसकी वजह से शेयर में अच्छी ग्रोथ की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
LIC की Q3 नतीजों को देखा जाए तो मुनाफा 8334 करोड़ पेश करते हुवे नजर आया है,जबकि पिछले साल समान अवधी में देखे तो LIC का मुनाफा 211 करोड़ रूपया था।
कंपनी के Net Premium Income को देखे तो सालाना आधार पर 14 पतिशत की ग्रोथ दिखाकर 1.12 करोड़ रूपया रही, जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी के Net Premium Income 98052 करोड़ दिखाते हुवे नजर आया था।
इसके साथ ही LIC के New Premium Income को देखे तो 8748 करोड़ रूपया से बढ़कर 9724 करोड़ तक पहुचते हुवे नजर आया हैं। किसी भी बिमा कंपनी के लिए New Premium Income बढ़ना बिज़नस की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा है, इससे यह पता चलता है कंपनी के पालिसी बाज़ार में बिक्री होते जा रही हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
आपको बता दे की LIC ने जो बाज़ार याँ फिर किसी दुसरे सम्पति में इन्वेस्टमेंट किया हुआ है उससे भी कंपनी के कमाई में इजाफा हुआ है, दिसम्बर तिमाही में LIC को इन्वेस्टमेंट से कमाई 84889 करोड़ रूपया की रही है, जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी को इन्वेस्टमेंट से कमाई लगभग 75574 करोड़ रूपया था।
कुलमिलाकर देखा जाए तो LIC की Q3 रिजल्ट बहुत ही अच्छी रही है, जिस वजह से विश्लेषक पूरी उम्मीद कर रही है की इन नतीजों का असर कंपनी के शेयर प्राइस पर भी आनेवाले दिनों में देखने को मिल सकता हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |