Alfa Transformers Share: नए ऑर्डर्स की बौछार से देखिए कैसे होगी निवेशकों की बड़ी कमाई

Alfa Transformers Share को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है, जिसके बाद से देखे तो कंपनी के शेयर लगातार अपर सर्किट पर बंद होते देखने को मिल रहा हैं. अभी स्टॉक पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है, जो कंपनी के निवेशकों के लिए बहुत ही खुशखबरी है।

Alfa Transformers Share News
Alfa Transformers Share News

Alfa Transformers को मिला बड़ी आर्डर

खबर के बारे में बात करे तो Alfa Transformers को गुजरात इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से एक बड़े ऑर्डर मिलते हुवे देखने को मिला है, जिसका अमाउंट लगभग 27.39 करोड़ रुपये हैं। इस ऑर्डर के अंतर्गत, Alfa Transformers को ट्रांसफॉर्मर्स की डिजाइन से लेके निर्माण और सप्लाई करने तक का काम मिला हुआ है।

इस आर्डर के चलते न सिर्फ कंपनी के वित्तीय स्थिति को मजबूत करेगा, बल्कि निवेशकों को भी काफी अच्छा लाभ मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

इसके अलावा भी देखा जाए तो Alfa Transformers ने पिछले हफ्ते एक और कंपनी से लगभग 77 लाख रुपये के ऑर्डर भी मिलते हुवे देखा गया है, जिसे उसने एक महीने में पूरा करने का वादा किया है।

Alfa Transformers Share की रिटर्न

सच में देखा जाए तो रिटर्न के हिसाव से देखा जाए तो Alfa Transformers Share एक मल्टीबैगर स्टॉक है. पिछले 1 सालों के अन्दर शेयर से अपने निवेशकों को लगभग 300 पतिशत की रिटर्न बनाके दिया हैं. वही 6 महीनों के अन्दर कंपनी के शेयर की रिटर्न को देखे तो लगभग 92 पतिशत रिटर्न बनाके दिया है, जोकि काफी अच्छी रिटर्न कहा जा सकता हैं.

आनेवाले समय में होगी बड़ी कमाई

जिस तरह से Alfa Transformers को लगातार एक के बाद एक नए नए आर्डर मिलते हुवे देखने को मिला है इसके चलते कंपनी के बिज़नस में बहुत ही अच्छा ग्रोथ होते देखने को मिल रही है, जिसका फ़ायदा जरुर आनेवाले समय के अन्दर निवेशकों को रिटर्न के रूप में मिलते हुवे नजर आएंगे।

Also read:- Servotech Power Systems Share: इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ बढ़ रहा है, शेयरों में उच्छाल की उम्मीद

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम