देखा जाए तो Electric Vehicle ने पूरे ऑटोमोबाइल सेक्टर को धीरे-धीरे अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया है, इस वजह से देखा जाए तो इस सेक्टर से जुडी ज्यादातर कंपनी के शेयरो में काफी अच्छी उछाल देखने को मिल रही हैं।
आज हम जिस कंपनी के बारे में बात करने जा रहे है इसका नाम है Servotech Power Systems, जो Electric Vehicle की चार्जिंग स्टेशन से जुड़ी बिज़नस के अन्दर कंपनी काम करती हैं। इस Servotech Power Systems के शेयर आजकल देखा जाए तो काफी अच्छी डिमांड में देखने को मिल रही है. अभी देखा जाए तो कंपनी के शेयर प्राइस लगभग 95 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं।
Servotech Power Systems को मिला है बड़ा ऑर्डर
आपको बता दे कि हालही में Servotech Power Systems कंपनी को हिंदुस्तान पैट्रोलियम लिमिटेड की तरफ से एक बड़ी आर्डर मिलते हुवे नजर आया है, जिसका अमाउंट लगभग 102 करोड़ रुपए का है। ऐसे में आनेवाले समय के लिए इस कंपनी के शेयर में निवेश करना काफी अच्छा फ़ायदा होते नजर आ सकता हैं।
आनेवाले समय में कंपनी का प्लान
कंपनी का प्लान है की आनेवाले समय के अन्दर भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर देश के हर छोटे बड़े शहरों के अन्दर अपना चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करना है। अगर कंपनी का प्लान सफल होता नजर आए तो इससे कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ में काफी अच्छी उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
Servotech Power Systems Share की रिटर्न
कंपनी के रिटर्न के बारे में बात किया जाए तो पिछले एक सालों के अन्दर शेयर ने करिव अपने निवेशकों को काफी अच्छी रिटर्न बनाके देने में कामियाब हुआ है, जोकि लगभग 374 पतिशत के आसपास देखने को मिलता हैं। वही कंपनी के अभी तक रिटर्न की बात किया जाए तो 3600 पतिशत के आसपास देखने को मिलता है, जोकि महज 3 सालों के अन्दर ही इतनी अच्छी रिटर्न बनाके देने में कामियाब हुआ हैं।
Servotech Power Systems Share में एक्सपर्ट्स की राय
ज्यादातर एक्सपर्ट ने कंपनी के बेहतर होते पदर्शन को देखते हुवे बहुत ही अच्छी रेटिंग देते हुवे नजर आया है। एक्सपर्ट के मुताबिक आनेवाले समय के अन्दर कंपनी के शेयरों के अन्दर काफी अच्छी उछाल देखने को मिल सकता है, इसलिए निवेशकों को लम्बे समय के लिए निवेश करने की सलाह देते हुवे नजर आया हैं।
Also read:- IREDA के शेयरों में हो रहा है बड़ी तेजी, जानिए कंपनी के बढ़ते बिज़नस के सभी राज़
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।