Adani Enterprises FPO के जरिए जुटानेवाली है 20,000 करोड़

गौतम अदानी की कंपनी Adani Enterprises देश का सबसे बड़ा FPO (Follow-on Public Offer) लेकर आनेवाली है, इस FPO के जरिए कंपनी लगभग 20000 करोड़ रूपया जुटाने की योजना हैं. Adani Enterprises की इतनी बड़ी FPO देश की अब तक का सबसे बड़ा होनेवाला है।

Adani Enterprises की इस FPO के लिए 27 जनवरी से 31 जनवरी तक निवेशक इसमें बोली लगा सकते है। देखा जाए तो इस FPO का फ्लोर प्राइस 3276 रूपए तय किया गया है और इसमें रिटेल निवेशकों के लिए 64 रूपया का प्रति शेयर में डिस्काउंट मिलेगा, जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को Adani Enterprises का शेयर 3212 रूपया पर ही मिलनेवाला हैं।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

इस FPO में 1 लॉट में 4 शेयर होंगे, जिसमे निवेशकों को एक लॉट में निवेश करने के लिए लगभग 12848 रूपया लगाने पड़ेगी। रिटेल निवेशक Adani Enterprises की इस FPO में ज्यादा से ज्यादा 15 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते है जिसके लिए 196560 रूपया की जरुरत पड़नेवाली हैं।

FPO से मिली पैसे का Adani Enterprises आनेवाले दिनों में अपने बिज़नस को बढ़ाने पर करते हुवे नजर आनेवाली है ताकि और भी अपने बिज़नस को बिस्तार कर सके. साथ ही इस जुटाए पैसे का इस्तेमाल दूसरी कंपनीयों को अधिग्रहण करने पर भी किया जा सकता है।
Adani Enterprises Share ने अपने शेयरहोल्डर को पिछले कुछ सालों में बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके दिया हुआ है, उम्मीद है आनेवाले दिनों में जैसे जैसे कंपनी FPO के जरिए जुटाए हुवे पैसे का इस्तेमाल सही रणनीति के तहत करते हुवे नजर आएंगे बिज़नस में बहुत ही बढ़िया ग्रोथ दिखाने के साथ ही शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम