आनेवाले हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाज़ार का हाल, आइए जानिए

इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लगभग आधा फीसदी मजबूत होकर बंद हुए थे। तीन दिन की रैली के साथ इस सप्ताह में सेंसेक्स 0.53 फीसदी बढ़कर 61,002.57 पर और निफ्टी 0.49 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ।

लगातार तीन दिन की रैली के साथ इस सप्ताह में SENSEX 0.53 फीसदी बढ़कर 61,002.57 पर और निफ्टी 0.49 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ। वहीं FII और DII ने 13-17 फरवरी के दौरान क्रमशः 6,088 करोड़ रुपये और 2,820.39 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

आनेवाले हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाज़ार का हाल

भारतीय शेयर बाजार के अगले सप्ताह घरेलू घटनाक्रमों की कमी के चलते शेयर बाजार पर Global संकेतों का खास असर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, कुछ बड़ी कंपनियों के नतीजे देखने को मिलेगा। F&O expiry के साथ ही, फॉरेन फंड इनफ्लो और साथ ही RBI की मीटिंग के मिनट्स का भी बाजार की चाल पर असर दिख सकता है।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

कैसी रहेगी बाजार की चाल रेलिगेयर ब्रोकिंग के वीपी (टेक्निकल रिसर्च) अजीत मिश्रा के मुताबिक, मिलेजुले संकेतों के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। हफ्ते के दौरान बाजार भागीदारों की निगाह ब्रेंट कच्चे तेल (Brent Crude Oil) के दाम और रुपये के उतार-चढ़ाव पर भी रहेगी l

FPI पिछले सप्ताह शुद्ध खरीदारी कर रहे और उन्होंने सप्ताह के दौरान शुद्ध रूप से 7,600 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे l इससे पिछले सप्ताह 7 से 12 फरवरी के दौरान उन्होंने 3,920 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे l

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम