वह कंपनी, जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं, कर्ज में डुबी हुई थी। लेकिन अब इस कंपनी को 440 करोड़ से भी ज्यादा का मुनाफा कमाई है। काफी ;लम्बे समय से यह कंपनी बिल्कुल दिवालिया पक्रिया से गुजर रहा है, इसी बीज कंपनी को मिली इतने अच्छी मुनाफा से कंपनी के शेयर प्राइस में काफी अच्छी पदर्शन देखने को मिल रहा हैं।
हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं, उसके मालिक का नाम एक समय पहले देश की सबसे बड़ी अरबपति में शामिल था, लेकिन अब कंपनी और मालिक दोनों ही दिवालिया पक्रिया से गुजर रहा है। अब देखे तो यह कंपनी को धीरे-धीरे एक बड़े कर्ज के जाल में फंस गया था। हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं, उसका नाम है “Reliance Capital”। इसके मालिक हैं अनिल अंबानी जी, जो कभी अरबपतियों में शामिल थे।
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |
कभी Reliance Capital के शेयर प्राइस 2750 रुपयों के पार थे, लेकिन जैसे-जैसे कंपनी दिवालिया होती गई, कर्ज बढ़ता गया और इसी के साथ कंपनी के शेयर के मूल्य 4 रूपए से भी नीचे आए थे और अभी 11 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं।
जबसे कंपनी को 440 करोड़ से भी ज्यादा का मुनाफा हुई है तभी से देखा जाए तो शेयर प्राइस में लगातार अपर सर्किट लग रहा है और रिटेल निवेशक उम्मीद कर रही है कि आनेवाले समय के अन्दर कंपनी अपने पदर्शन में जरुर सुधार करेगी और निवेशक को अच्छी रिटर्न कमाई करके देंगे।
वास्तव में देखा जाए तो , Reliance Capital की व्यापारिक गतिविधि बहुत दिनों से पूरी तरह से बंद है, जिस वजह से एक्सपर्ट कंपनी के बिज़नस के अन्दर सुधार होने की उम्मीद बहुत ही कम दिखाई देती है और निवेशकों को इस शेयर से दूर रहने की सलाह देते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |