आज हम आपको Tata Group की एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी के बारे में बात करेंगे जो निवेशकों को पिछले कुछ सालों के अन्दर जबरदस्त रिटर्न कमाई करके दिया है और आनेवाले दिनों में भी बड़ी रिटर्न कमाई करके देने की पूरी समर्थ रखता हैं। आइए इस कंपनी के बारे में बिस्तार से बात करते है:-
हम जिस कंपनी की चर्चा कर रहे हैं, वह टाटा समूह की एक महत्वपूर्ण कंपनी है, जिसका नाम तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड (Tejas Networks Limited) है। यह कंपनी मुख्य रूप से डेटा नेटवर्किंग व्यवसाय से जुड़ी हुई है। इस कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान किया है।
वर्तमान में यह शेयर लगभग 839 रुपये के करीब चल रहा है, जबकि यही शेयर इसी समय 3 साल पहले शेयर प्राइस करीव 64.95 रुपये पर ट्रेड था। इस टाटा ग्रुप कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 वर्षों में निवेशकों को शानदार लाभ प्रदान किया है, केवल 3 साल में ही इसने 1,204 प्रतिशत की लाभ प्रदान की है।
वास्तविकता में, Tejas Networks Share का प्राइस अपने सबसे उच्च स्तर पर चल रहा है, इतनी बेहतरीन ग्रोथ का मुख्य वजह कंपनी के फाइनेंसियल पदर्शन को बताए जा रहे हैं। वास्तव में, टाटा समूह की इस कंपनी की मार्केट कैप भी 14,300 करोड़ रुपये के करीब हो चुकी है।
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Tejas Networks के फाइनेंसियल पदर्शन पर नजर डाले तो हर तिमाही में पदर्शन में काफी सुधार होते देखने को मिल रहा है। इसके प्रॉफिट में काफी अच्छी ग्रोथ देखने के साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भी काफी अच्छी ग्रोथ होते देखने को मिल रहा है जिसके चलते पूरी उम्मीद किया जा सकता है आनेवाले समय के अन्दर Tejas Networks Share में काफी अच्छी ग्रोथ होते जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |