Fintech सेक्टर में दबदवा रखनेवाली कंपनी Paytm ने शेयर बाज़ार में लिस्ट होने के बाद दे ही इन्वेस्टर को नुकशान ही देते हुवे नजर आ रहा है। Paytm IPO में पैसा लगनेवाले इन्वेस्टर के लिए एक बुरे सपने जैसा साबित हो रहा हैं। 8 नवम्बर 2021 को आए Paytm का IPO का इशू प्राइस 2150 रूपए पर था, लेकिन अब हालत देखे तो कंपनी का शेयर प्राइस 550 के करीब ट्रेड होता देखने को मिल रहा है, जोकि लगभग ऊपर की प्राइस से 65 पतिशत से ज्यादा गिरावट दिखा सुका हैं।
12 जनवरी 2022 को Paytm Share को एक और बड़ा झटका लगा, इस झटके के ने Paytm Share की निवेशकों को हिला कर रख दिया हैं। दरअसल गुरुवार को Paytm Share में लगभग 9 पतिशत की तेज गिरावट दिखाई है, जोकि शेयर प्राइस 528 रुपए की Low तक चली गई थी, पिछले साल से देखे तो ये गिरावट सबसे बड़ी दिखाई देती हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Paytm Share में इतनी बड़ी गिरावट का कारण:-
दरअसल Alibaba Group की Ant Financial ने Paytm ने ब्लाक डील के जरिए बड़ी संख्या में शेयर बेची है, जिस वजह से कंपनी के शेयर में एक बड़ी गिरावट बहुत ही कम समय में देखने को मिली हैं। सितम्बर 2022 तक देखे तो Ant Financial के पास Paytm के 24.88 पतिशत की हिस्सेदारी था, जानकारों के मुताबिक Alibaba ने Paytm के 2 करोड़ शेयर्स 540 के भाव पर बेचे हैं।
Paytm Share में देखे तो एक के बाद एक बड़ी इन्वेस्टर लगातर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बेचकर निकल रहे है और यही वजह है की कंपनी के शेयर में लगातर गिरावट ही दिखाते हुवे नजर आ रहा है। ज्यादातर रिटेल निवेशक यही सोच रहे है की Paytm Share में निवेश किया हुआ पैसा कभी रिकवर होगा याँ फिर नहीं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |