भारतीय शेयर बाज़ार में पिछले कुछ दिनों के अच्छी तेजी के बाद देखा जाए तो अभी एक ही रेंज पर कारोवार करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। इसी बीज देखा जाए तो कुछ खास शेयरों पर काफी अच्छी माहौल बनता हुआ देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से एक्सपर्ट की नजर इन शेयरों पर पड़ने के बाद निवेशकों को कम समय में अच्छी रिटर्न के लिए खरीदारी करने की सलाह देते हुवे नजर आया हैं। आइए इन शेयरों के ऊपर बिस्तार से नजर डालते है:-
एक्सपर्ट की पहली नंबर की पसंदीदा स्टॉक के बारे में बात किया जाए तो Talbros Automotive Components, जो मुख्य रूप से ऑटोमोटिव सेक्टर में कॉम्पोनेन्ट बनानेवाली देश की उभरती हुई कंपनीयों में एक दिखाई देती हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
जिस तरह से कंपनी के आर्डर बुक में तेजी से बर्होतोरी होते देखने को मिल रही है इसकी वजह से कंपनी के बिज़नस की अच्छी ग्रोथ के साथ शेयर प्राइस में भी बेहतरीन ग्रोथ दिखाने की एक्सपर्ट पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
एक्सपर्ट के अनुसार Talbros Automotive Components Share बहुत ही जल्द 724 रूपया का टारगेट दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं। और इसमें निवेशकों को 690 रूपया का स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी देते हुवे नजर आया हैं। इस स्टॉक आनेवाले 3 से 4 हफ्ते में 12 पतिशत की प्रॉफिट कमाई करने का मौका दिख रहा हैं।
एक्सपर्ट की सुझाई हुवे दूसरी नंबर की स्टॉक के बारे में बात किया जाए तो Usha Martin, जो मुख्य रूप वायर रोप की मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस के साथ जुड़ा हुआ हैं।
Usha Martin Share का टारगेट प्राइस की बात करें तो 285 रूपया का रखा है, इसमें निवेशकों को एक्सपर्ट 230 रूपया पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह देते हुवे नजर आया हैं। इसमें 3 से 4 हफ्ते में 14 पतिशत की बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने की एक्सपर्ट पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
इस शेयर ने लम्बे समय की टाइम फ्रेम पर कोई सालों का ब्रैकआउट दिखाया है और साथ ही डेली चार्ट पर भी काफी अच्छी उपट्रेंड दिखाते हुवे नजर आ रहा है, जिस वजह से आनेवाले कुछ समय तक इस शेयरों में काफी अच्छी तेजी बने रहने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
Also read:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |