आज हम जिस कंपनी के शेयर के बारे में बात करने जा रहे है इस स्टॉक ने अपने शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने में कामियाब हुआ हैं। पिछले 3 सालों के अन्दर शेयर ने 7840% की मल्टीबैगेर रिटर्न देने के बाद अब शेयरहोल्डर को बोनस शेयर देने का भी ऐलान करते हुवे नजर आया हैं।
हम बात कर रहे है Hardwyn India Limited की जो मुख्य रूप से architectural hardware मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस से जुड़ा हुआ हैं। कंपनी ने हालही में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान करते हुवे नजर आया है, जिसके बाद से देखा जाए तो शेयर में और भी बड़ी उछाल देखने को मिल रही हैं।
कंपनी के बिज़नस की बात किया जाए तो एल्लुमिनियम प्रोडक्ट के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नस के अन्दर कंपनी काम करती है, जिसमे कंपनी रेजिडेंशियल और कमर्शियल के लिए architectural Hardware, Glass fitting, Door Closer जैसी अलग अलग तरह की सलूशन प्रदान करती हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
कंपनी के बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट की बात करें तो मैनेजमेंट ने 5 जून 2023 को तय करते हुवे देखने को मिली हैं। रिकॉर्ड डेट से 3 दिन पहले से ही कंपनी के शेयर में शानदार रैली देखने को मिली हैं। शुक्रवार को देखा जाए तो Hardwyn India Share Price 20 पतिशत बढ़कर 622.65 रूपया पर बंद होते नजर आया है, जोकि इसका 52W हाई हैं।
Hardwyn India अपने शेयरहोल्डर को 1:3 अनुपात में बोनस शेयर जारी करते हुवे नजर आनेवाला है और उसके बाद 10:1 की अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की तैयारी में भी दिखाई देती हैं।
पिछले एक महीनों की रिटर्न की बात करें तो शेयर ने करीव 66% से भी ज्यादा की रिटर्न अपने शेयरहोल्डर को कमाई करके देते हुवे नजर आया हैं। 6 महीनों के अंतराल में देखा जाए तो इस स्टॉक ने करीव 94% की बेहतरीन रिटर्न और 3 सालों में देखा जाए तो मल्टीबैगेर रिटर्न देने के साथ ही 7840% की रिटर्न कमाई करके देने में कामियाब हुआ हैं।
अगर आप 3 साल पहले 1 लाख रूपया निवेश किया होता तो उसकी रकम बढ़कर लगभग 79 लाख तक पहुचते हुवे नजर आनेवाला है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |