डिविडेंड मिलना हर निवेशकों के लिए एक्स्ट्रा इनकम की तरह होता है, आज हम जिस भी स्टॉक के बारे में बात करने जा रहे है इस शेयर ने एक साल के अन्दर तीन बार डिविडेंड देने की तैयारी करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। आइए इसके बारे में बिस्तार से बात करते है:-
कंपनी का नाम है Hindustan Zinc जो मुख्य रूप से मेटल इंडस्ट्री के साथ जुड़ा हुआ हैं। कंपनी ने अभी तक इस साल अपने शेयरहोल्डर को दो बार डिविडेंड देते हुवे नजर आया है अब तीसरी बार डिविडेंड देने की पूरी तैयारी करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Hindustan Zinc ने इस साल पहली बार डिविडेंड 30 जनवरी को 13 रूपया का डिविडेंड दिया था, उसके बाद मार्च 29 को 26रूपया का डिविडेंड अपने शेयरहोल्डर को देते हुवे नजर आया हैं। अब देखे तो कंपनी तीसरी बार 8 जुलाई 2023 शनिवार को कंपनी की बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की बैठक करेगी जिसमे कंपनी डिविडेंड देने के बारे बिचार करते हुवे नजर आनेवाला हैं।
अगर बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की बैठक में डिविडेंड देने के लिए फैसला होता है तो आनेवाले 15 जुलाई को इसकी रिकॉर्ड डेट होने की उम्मीद जताई जा रही हैं। और साथ ही उसी बैठक में डिविडेंड अमाउंट की भी घोषणा करते हुवे देखने को मिलनेवाला हैं।
बाज़ार में जबसे Hindustan Zinc की डिविडेंड देने की न्यूज़ निकलकर आया है उसकी बाद से लगातर देखा जाए तो कंपनी की शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही हैं। 6 जुलाई में देखे तो Hindustan Zinc के शेयर प्राइस 8 पतिशत से ज्यादा उछलकर 337 रूपया पर पहुचते हुवे देखने को मिला है, जोकि काफी लम्बे समय के बाद एक बहुत ही बढ़िया ग्रोथ होते देखने को मिल रहा हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |