हालही में देखे तो Yes Bank अपनी तिमाही रिजल्ट पेश करते हुवे नजर आया है, इस रिजल्ट को पेश करने के बाद निवेशकों के मन में ये सवाल जरुर आ रहा है। इस रिजल्ट के चलते शेयर पर आनेवाले दिनों में कैसा असर रहनेवाला है और साथ साथ निवेशकों का आगे की रणनीति क्या होना चाहिए इसके ऊपर एक्सपर्ट क्या राय रखते है आइए बिस्तार से जानते है:-
Yes Bank के तिमाही रिजल्ट:-
Yes Bank के तिमाही रिजल्ट को देखा जाए तो एक्सपर्ट की अनुमान से काफी अच्छी पेश करते हुवे देखने को मिला हैं। बैंक की Net Interest Incomeमें काफी अच्छी बढ़त होते देखने को मिली है, NII 1850 करोड़ रुपये से बढ़कर 1999।6 करोड़ रुपये तक पहुचते हुवे देखने को मिली है, जोकि काफी अच्छी ग्रोथ माना जा रहा हैं।
इसके साथ ही बैंक की मुनाफे में भी काफी अच्छी बढ़त देखने को मिली है। जोकि 10।13 फीसदी बढ़कर 342 करोड़ रुपये हो गया है।
इसके साथ ही Yes Bank की Gross NPA को देखा जाए तो 4394 करोड़ रुपये से गिरकर 4072 करोड़ रुपये पर आ गया है, जोकि इसमें लगभग 7 फीसदी की कमी होते देखने को मिला है। हालाकि बैंक की Net NPA 1658 करोड़ रुपये से बढ़कर 2100 करोड़ रुपये तक जाता हुआ नजर आया है, जिसमें लगभग 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |
रिजल्ट के बाद Yes Bank की Share की पदर्शन:-
एकतरह से देखा जाए तो Yes Bank का रिजल्ट अनुमान से काफी अच्छी रही है, हालाकि Net NPA में थोड़ा ज्यादा बढ़त होते जरुर नजर आया हैं। एक्सपर्ट के अनुसार जिस तरह से नए मैनेजमेंट अपने बिज़नस के अन्दर एक बहुत ही अच्छी स्टेबल ग्रोथ हर रिजल्ट में पेश करते हुवे नजर आ रहा है इसकी वजह से निवेशकों का भरोसा धीरे धीरे Yes Bank SHare के ऊपर बर्होतोरी होते नजर आ रहा हैं, जिसकी वजह से उम्मीद किया जा रहा है कि आनेवाले दिनों के अन्दर शेयर में एक बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ जरुर दिखाते हुवे नजर आएंगे।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |