पिछले कुछ समय में देखे तो एक के बाद एक IPO आते हुवे नजर आ रहा है, आनेवाले दिनों के अन्दर और एक नया IPO आते हुवे नजर आनेवाला है, जो मार्किट में आते ही शेयरहोल्डर को बम्पर कमाई करके देनी की पूरी क्षमता रखता हैं। आइए इस IPO के बारे में बिस्तार से बात करते है:-
IPO की डिटेल्स:-
FMCG सेक्टर की इस कंपनी का नाम है Onest जो आनेवाले कुछ दिनों के अन्दर अपना IPO लाते हुवे नजर आनेवाला हैं, इसके लिए कंपनी ने हालही में सेबी के पास DRHP को भी जमा करता हुआ नजर आया है।
Ones अपना IPO के जरिए मार्किट से लगभग 77 करोड़ रूपया उठाने की तैयारी करता हुआ देखने को मिल रहा हैं, जिसमें प्रमोटर और निवेशकों का लगभग 32।5 लाख शेयरों का Offer For Sale शामिल होते नजर आनेवाला हैं।
कंपनी में 84।46 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले फाउंडर और प्रमोटर पवन कुमार गुप्ता Offer for sale के जरिए 26।64 लाख शेयर बेचेंगे और साथ साथ ग्लेनट्रेड डीएमसीसी भी offer for sale के जरिए लगभग 4।68 लाख शेयर बेचते हुवे देखने को मिलनेवाला हैं।
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |
कंपनी के बिज़नस के बारे में:-
Ones के बिज़नस के बारे में बात किया जाए तो कंपनी B2B2C और B2B सेगमेंट की ग्राहकों को होम केयर, पर्सनल केयर प्रोडक्ट, फूड प्रोडक्ट और हाउसहोल्ड से जुड़ी प्रोडक्ट प्रदान करने में कंपनी मुख्य रूप से जुड़ा हुआ हैं।
Ones के मार्किट की बात किया जाए तो घरेलु मार्किट के साथ साथ कंपनी ग्लोबल मार्किट में भी काफी मजबूती के साथ पकड़ बनाए हुवे है, जिसकी वजह से धीरे धीरे देखा जाए तो कंपनी का मार्किट काफी तेजी के साथ बर्होतोरी होते देखने को मिल रहा है और बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में काफी अच्छी तेजी होते देखने को मिल रहा हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |