Bikaji Foods Share के अन्दर एक बड़ी न्यूज़ निकलकर आ रही है, कंपनी ने स्नेक बनानेवाली कंपनी Bhujialalji को अधिग्रहण करने के बाद से इसके शेयर प्राइस में जबरदस्त उछाल होते देखने को मिला है। आइए इसके बारे में बिस्तार से बात करते है:-
स्नेक बनानेवाली कंपनी Bhujialalji में Bikaji Foods ने लगभग 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी को अधिग्रहण के बाद, से देखा जाए तो इसके प्राइस 19 जुलाई को दिन के मय्ध्यम भाग में लगभग 9 पतिशत से ज्यादा उछालकर 460 रूपया के प्राइस पर पचुचते हुवे देखने को मिल रही हैं और साथ साथ इसके 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचते हुवे नजर आया हैं।
अधिग्रहण के चलते Bhujialalji Private Limited अब Bikaji Foods की सहयोगी कंपनी होते हुवे नजर आनेवाला है, जिसकी वजह से आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में एक बड़ी उछाल देखने की पूरी उम्मीद की जा सकती हैं।
Bikaji Foods पूरी दुनियाभर में अपने बिज़नस की पकड़ को मजबूत बनाने के लिए लगातर नए नए अधिग्रहण के जरिए लगातर नए मार्केट में अपना पकड़ बढ़ाने की पूरी प्लान के तहत काम करता हुआ देखने को मिल रही हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
इसके साथ ही 10 जुलाई को Bikaji Foods ने अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में Bikaji Foods International USA Corporation नाम से एक नए पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापना भी करते हुवे नजर आया है, जिसकी मदद से कंपनी USA की मार्किट में अपने प्रोडक्ट की मार्किट शेयर को बढ़ाने की पूरी कोशिश करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।
एक्सपर्ट के मुताबिक जिस तरह से Bikaji Foods ने लगातार दुनियाभर की अलग अलग देशों के अन्दर अपने बिज़नस की पकड़ को मजबूत करने पर फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से धीरे धीरे आनेवाले समय में बिज़नस के अन्दर एक बड़ी ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है, जिसका फ़ायदा लम्बे समय के शेयरहोल्डर को जरुर मिलता हुआ देखने को मिलनेवाला हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |