Adani Group की शेयरों में जबरदस्त कमाई का मौका, कभी नहीं मिलेगा ऐसा मौका

अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी hindenburg की रिपोर्ट आने के बाद पिछले कुछ समय में काफी बड़ी गिरावट दिखा चुका है, लेकिन इस गिरावट के माहौल में भी कुछ GQG Partner ने 200 करोड़ रूपया की खरीदारी की और 100 पतिशत रिटर्न कमाई करते हुवे नजर आया हैं।

Adani Group की शेयरों में जबरदस्त कमाई का मौका

GQG Partner के CEO राजीव जैन उभरते हुवे बाज़ारों में निवेश की स्ट्रैटजी पर काम करते हैं और  उन्होंने इसी समय में आदरणीय ग्रुप के शेयरों में निवेश  करके बम्पर रिटर्न कमाई कमाने में कामयाब हुआ है।

राजीव जैन का मानना है कि आने वाले दिनों में भी अदानी ग्रुप की शेयरों में भी 100 पतिशत से भी ज्यादा की रिटर्न देने की पूरी उम्मीद करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। साथी ही इसके मुताबिक आनेवाले 5 सालों के अन्दर अदानी ग्रुप की शेयर Multibagger रिटर्न देने पूरी क्षमता रखता हैं।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

 एक्सपर्ट का मानना है कि Adani Group ग्रुप के पास काफी बड़ी मात्रा में संपत्ति मौजूद है, उदाहरण के हिसाब से देखा जाए तो कोल माइनिंग, डेटा सेंटर, एअरपोर्ट जैसे काफी अहम संपत्ति मजूद है, जिसकी वजह से भविष्य में कंपनी के बिज़नस बहुत ही तेजी से ग्रो करने की पूरी क्षमता रखता हैं।

इसके साथ ही भारत सरकार भी जिस तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए लगातार इस सेक्टर से जुड़ी बड़ी-बड़ी कंपनियों को काफी मदद प्रदान करता हुआ देखने को मिल रहा है इसकी वजह से इस क्षेत्र से जुड़ी हुई सबसे मजबूत कंपनी अदानी ग्रुप को इसका जरूर फायदा मिलता हुआ नजर आने वाला है।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम