दोस्तों भले ही Small Cap केटेगरी की स्टॉक में रिस्क सबसे ज्यादा होता है लेकिन रिटर्न के मामले में भी इन कंपनीयों के शेयर में Multibagger रिटर्न कमाई करके देने की पूरी क्षमता रखता हैं। आइए ऐसे ही एक Small Cap केटेगरी की स्टॉक के बारे में बात करते है, जो पिछले 6 महीनों में ही अपने शेयरहोल्डर को 2411% की जबरदस्त रिटर्न कमाई करके दिया हैं।
Multibagger Stocks की बात करे तो ट्रेडिंग बिज़नस से जुड़ा हुआ Small Cap केटेगरी का कंपनी जिसका नाम है Eyantra Ventures Ltd इस कंपनी के शेयर ने अपने शेयरहोल्डर को बहुत ही कम समय में ही जबरदस्त रिटर्न कमाई करके दिया हैं।
अभी कंपनी के शेयर प्राइस की बात करे तो लगभग 86.2 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा है और 6 महीनों पहले कंपनी के शेयर प्राइस पर नजर डाले तो केवल 3.43 रूपया के आसपास ही ट्रेडिंग हुआ करता था। पिछले 6 महीनों से कंपनी के शेयर प्राइस में लगातर Upper Circuit पर ही बंद होते देखने को मिल रहा है और अभी भी Upper Circuit पर ही देखने को मिल रहा हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Eyantra Ventures कंपनी के मार्किट कैप की बात करे तो केवल मात्रा 12.4 करोड़ का ही है, जिस वजह से इस कंपनी के शेयर प्राइस में हेरफेर होने की पूरी संभावना नजर आती हैं. कंपनी के PE Ratio की बात करे तो 40 के आसपास देखने को मिल रहा है और साथ ही Book Value को भी देखा जाए तो 19.9 का देखने को मिलाता हैं।
इसमें कोई भी शक नहीं है की शेयर बाज़ार की इस तरह की स्टॉक में सबसे ज्यादा रिस्क देखने को मिलता है, और इस तरह की शेयर के प्राइस में हेरफेर होने का भी काफी ज्यादा रिस्क देखने को मिलता है, अगर आप इस शेयर में निवेश करने की सोच रहे हो तो मेरी में में आप इसमें दूर रहने में ही भलाई है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |