ग्लोबल बाजार का हाल खराब है लेकिन भारतीय बाजार अपने निचले स्तर पर ही तेजी से रिकवरी देखने को मिल रही हैं। अब निफ्टी 17500 के सपोर्ट के ऊपर चल रहा है। वही बैंक निफ्टी 41000 का सपोर्ट बनाए रखने में काफी कामयाब हुआ है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे शेयर के बारे बताएंगे जो आपको अपने पोर्टफोलियो में जरूर शामिल करना चाहिए।
● Bosch Share
Bosch के डेली चार्ट में कंसोलिडेशन के फेस से मजबूत ब्रेकआउट देखने को मिला है। इसके साथ साथ वॉल्यूम में भी काफी अच्छी बढ़त देखने को मिली है। यह Bosch स्टॉक अपने पहले वाले स्विंग हाई को पार कर गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस शेयर पर 17500 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 22000 से 24000 रुपए के टारगेट करने के लिए कहा हैं। अगले दो तीन हफ्ते में 17.5 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है। प्रेजेंट शेयर प्राइस की बात करे तो Bosch का शेयर प्राइस 18,724 पर है।
● NCC Share
NCC ने डेली चार्ट पर एक असेंडिंग ट्रायंगल पैटर्न से साथ मजबूत ब्रेकआउट देखने को मिला है। साथ ही साथ इसके वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने NCC के शेयर में 91 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 110 से 120 रुपए के टारगेट पर buy करने का सलाह दिया है। एक्सपर्ट का मानना है कि यह NCC शेयर 12 फीसदी तक का रिटर्न आने वाले दो तीन हफ्ते में प्राप्त कर सकता है। प्रेजेंट शेयर प्राइस की बात करे तो यह NCC का शेयर प्राइस 98 रुपए पर है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
● Neuland Laboratories Share
यह Neuland Laboratories ने डेली चार्ट पर फॉलिंग ट्रेंड लाइन से ब्रेकआउट देखने को मिला है। इस Neuland Laboratories में अच्छी खासी वॉल्यूम देखने को मिला है। यह Neuland Laboratories पर आप 1590 रूपए के स्टॉप लॉस के साथ 1850 से 1900 रुपए के लक्ष्य के buy के लिए कॉल कर सकते है। यह 2 से 3 हफ्ते में आपको Neuland Laboratories में 8 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। इस Neuland Laboratories के प्रेजेंट शेयर प्राइस की बात करे तो इसका शेयर प्राइस 1712 रुपए पर तय हुआ है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |