इन 2 शेयरों पर विश्लेषको ने दी खरीदारी की राय, जानिए डिटेल्स

Nifty 50 में शामिल होने वाले दो शेयर Adani Ports और Hindalco, मार्केट एनालिसिस्ट ने इन दोनो शेयर के लिए BUY की रेटिंग दी है। Adani Ports पर 21 BUY की रेटिंग है वही हिंडाल्को पर 24 BUY की रेटिंग है। दोनो ही शेयर पर कोई किसी भी प्रकार की सेल और होल्ड की रेटिंग नहीं है।

इन 2 शेयरों पर विश्लेषको ने दी खरीदारी की राय

अगर आपको इस बात की जानकारी नही है तो हम आपको बता दे अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिकल जोन के साथ साथ शेयर मार्केट में हिंडाल्को के शेयर के बारे में भी काफी नेगेटिव माहौल उत्पन हुआ था।

क्या था नकारात्मक माहौल बनने का कारण

अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिकल जोन के खिलाफ अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंदरबर्ग ने स्टॉक के कीमतों के साथ छेद छाड़ करने का आरोप लगाया था। वही हिंडाल्को के शेयर की बात करे तो उनके दिसंबर तिमाही के रिपोर्ट के अनुसार शुद्ध मुनाफा 67 प्रतिशत से नीचे गिर गया था। वही अगर इनके बिक्री की बात करे तो यह केवल 6 प्रतिशत से बढ़ा था। जून तिमाही के रिपोर्ट के अनुसार यह बिक्री 15 प्रतिशत थी जो दिसंबर तिमाही में 6 प्रतिशत पर आ गई है।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

क्या है दोनो शेयर का भविष्य

अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिकल जोन की बात करे तो वर्ष 2030 तक यह भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी कंपनी बन सकती है। जिसके लिए कंपनी को अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना होगा। वही हिंडाल्को की बात करे तो अभी आने वाले कुछ दिन इसके लिए कठिन होने वाले है जिसके बाद हिंडाल्को के शेयर में भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलेगा।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम