अगले हफ्ते देखा जाए तो काफी सारे कंपनीयाँ अपने शेयरहोल्डर को अच्छी डिविडेंड देने की पूरी तैयारी करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। उनमें से आज हम 5 बहुत ही बेहतरीन शेयरों के बारे में बात करेंगे जिनमें निवेश करके आप बहुत ही अच्छी डिविडेंड आसानी के साथ कमाई कर सकते हो। आइए जानते है:-
सबसे पहला स्टॉक है Balaji Amines Share जो अपने शेयरहोल्डर को कंपनी 10 रूपया का डिविडेंड देना का ऐलान करते हुवे नजर आया हैं, इसके शेयर 3 जुलाई को Ex-date की तौर पर काम करेंगे। Balaji Amines Share के पिछले एक साल के Dividend Yield देखे तो 0.43% का हैं।
दूसरा स्टॉक है Jyothy Labs Share जिसमें मैनेजमेंट ने 3 रूपया का डिविडेंड देने का ऐलान करते हुवे नजर आया है, इसके शेयर में भी 3 जुलाई को Ex-date रखा है। इसके पिछले एक सालों की डिविडेंड यील्ड देखे तो 1.39% है, जोकि अच्छी नजर आती हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
अदानी ग्रुप की कंपनी Adani Enterprises Share भी अपने शेयरहोल्डर को प्रति शेयर 1.20 रूपया का डिविडेंड देने की घोषणा करते हुवे नजर आया हैं, इसके Ex-date की बात करें तो 7 जुलाई रखा गया हैं। Adani Enterprises Share की पिछले एक सालों की डिविडेंड यील्ड की बात किया जाए तो 0.05% नजर आती, जो बहुत ही कम हैं।
आईटी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी Happiest Minds Technologies Share भी अपने शेयरहोल्डर को 3.40 रूपया का डिविडेंड देने की पूरी तैयारी करते हुवे देखने को मिल रहा हैं। इस शेयर के डिविडेंड की Ex-date की बात करें तो 7 जुलाई को रखा गया हैं। Happiest Minds Technologies Share की पिछले एक सालों की डिविडेंड यील्ड की बात किया जाए तो 0.55% देखने को मिलता हैं।
हमारे पाचवां और अंतिम बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी Axis Bank Share भी अपने शेयरहोल्डर को प्रति शेयर 1 रूपया डिविडेंड देने की पूरी तैयारी करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। इसके Ex-date की बात किया जाए तो 7 जुलाई को रखा गया हैं। Axis Bank Share की पिछले एक सालों की डिविडेंड यील्ड देखे तो 0.10% है, जोकि काफी कम नजर आती हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |