पिछले कुछ दिनों से देखा जाए तो भारतीय शेयर बाजार में काफी ज्यादा उथल पुथल का माहौल देखने को मिल रहा है। बहुत सारे ऐसे कंपनियां देखने को मिल रहा है जो निवेश के हिसाब से बहुत ही अच्छी प्राइस पर देखने को मिल रहा है। ब्रोकरेज हाउस ने भी उनमें से 3 शेयरों पर अपनी राय रखते हुवे नजर आया हैं, आइए इसके बारे में बात करते है:-
ICICI Securities पर ब्रोकरेज का राय:-
ICICI Securities Share के ऊपर ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह देते हुवे देखने को मिल रहा हैं। इसका प्रति शेयर टारगेट प्राइस 530 रूपया का रखा है। इस शेयर में निवेशकों को आनेवाले दिनों के अन्दर लगभग 20 पतिशत से ज्यादा रिटर्न मिलने की ब्रोकरेज हाउस पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Schaeffler India पर ब्रोकरेज का राय:-
Schaeffler India Share के ऊपर भी ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह देते हुवे नजर आया हैं। इसका प्रति शेयर ब्रोकरेज की तरफ से टारगेट प्राइस की बात करे तो 3228 रूपया रखा गया हैं। आनेवाले दिनों के अन्दर ब्रोकरेज हाउस कंपनी के शेयर प्राइस में लगभग 20 पतिशत से ज्यादा उछाल दिखाने की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रहा हैं।
ITC पर ब्रोकरेज का राय:-
ITC Share के ऊपर भी ब्रोकरेज हाउस Centrum ने अपने खरीदारी की राय रखते हुवे नजर आया हैं। इसके प्रति शेयर की टारगेट प्राइस को देखे तो 470 रूपया रखा गया हैं। ब्रोकरेज हाउस इITC Share में आनेवाले दिनों के अन्दर लगभग 17 पतिशत तक रिटर्न देने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आया हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |