पिछले कुछ दिनों से देखा जाए तो भारतीय शेयर बाज़ार में काफी हलचल होते देखने को मिला है। इसी बीज एक्सपर्ट ने ऐसे दो स्टॉक सुझाई है जिसपर निवेश करके आप आनेवाले दो से तीन हफ्ते के अन्दर बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई कर सकते है।
इन दो स्टॉक में होगी बड़ी कमाई
बाज़ार की इस उतार – चढ़ाव के माहौल में दो ऐसे स्टॉक सुझाई है और इसमें आनेवाले दो से तीन हफ्ते के लिए टारगेट प्राइस भी देते हुवे नजर आया हैं। अगर आप सोच समझकर इन दो शेयरों में निवेश करते हो तो आपको बहुत ही अच्छा रिटर्न मिलने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
1. Balrampur Chini Mills Share
एक्सपर्ट की सुझाई हुवे पहला शेयर है Balrampur Chini Mills, पिछले सप्ताह के दौरान इस कंपनी के शेयर ने 396 के ऊपर एक अहम रेंज ब्रेकआउट में है। रेंज को तोड़ने के साथ-साथ, यह स्टॉक ने अपने 200 DEMA के प्लेसमेंट के ऊपर एक ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट को भी कंफर्म किया है। बिकवाली के कारण, स्टॉक ने फिर से ब्रेकआउट जोन का टेस्ट किया और शॉर्ट टर्म टाइम फ्रेम के साथ लॉन्ग टर्म के लिए बहुत ही अच्छा दिख रहा है।
एक्सपर्ट का कहना है की ट्रेडर्स को आने वाले हफ्ते में 412 रूपया के अपसाइड टारगेट और 379 के स्टॉपलॉस के साथ 390 के करीब स्टॉक में लॉन्ग टर्म निवेश करने की सलाह देते हैं।
2. DCM Shriram Share
उनका पसंदीदा दूसरा शेयर है DCM Shriram, जिसका शेयर प्राइस अभी 965 रूपया के आसपास ट्रेड करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। यह शेयर अभी अपने 200 DEMA के ठीक ऊपर कंसोलिडेट हो रहा है। एक्सपर्ट का कहना है की 980 रूपया से ऊपर इस शेयर में एक प्राइस ब्रेकआउट होगा, जो बुलिश फ्लैग पैटर्न को कंफर्म करेगा।
एक्सपर्ट ने ट्रेडर्स को सलाह देते हैं कि आने वाले एक से तीन हफ्ते के लिए DCM Shriram Share में 1045 के अप साइड टारगेट देखने को मिल सकता हैं। साथ ही इस शेयर में 940 रूपया पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दिया हैं, और 982 के आसपास निवेशकों को इस शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह भी देते हुवे देखने को मिला हैं।
Also read:- Suzlon Energy का बड़ा प्लान: शेयर होल्डर्स के लिए खुशखबरी या खतरा?
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।