Inox Wind Share को लेकर मार्किट में देखा जाए तो काफी बड़ी न्यूज़ निकलकर आ रही है, जिसके चलते कल यानि 8 अगस्त मंगलवार को कंपनी के शेयर के अन्दर काफी बड़ी गिरावट देखने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। आइए कंपनी के इस न्यूज़ के ऊपर नजर डालते है:-
कल Inox Wind Share में हो सकती है बड़ी गिरावट
आपको बता दे की सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कहना है की Inox Wind के शेयरों के अन्दर मंगलवार यानि 8 अगस्त को ब्लॉक डील होते नजर आ सकता है। Inox Wind Share में इस ब्लॉक डील का साइज देखे तो करीब 500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
जानकारों का कहना है कि प्रमोटर अपने होल्डिंग ब्लॉक डील के जरिए बेचते हुवे नजर आनेवाला है। मार्किट में जब यह ब्लॉक डील होते हुवे नजर आएंगे तब कंपनी के शेयरों के अन्दर काफी ज्यादा गिरावट होने की आशंका जताई जा रही हैं।
ब्लॉक डील उसे कहा जाता है जो 5 लाख से अधिक शेयरों या फिर 5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयरों का एकसाथ खरीद बेच करता हो। बाजार में कोई भी ब्लॉक डील एक खास वक्त पर ही होती है और पहले से ही इस ब्लॉक डील प्राइस बैंड तय किया हुआ होते हैं। जब ब्लॉक डील के ऑर्डर 100 पतिशत पूरा होते है तभी इस डील को पूरा माना जाता हैं।
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |
पिछले कुछ दिनों से देखा जाए तो Inox Wind Share के अन्दर उतना खास पदर्शन दिखाते हुवे नजर नहीं आया है, हालाकि महीनों के अंतराल में देखे तो शेयरों के अन्दर काफी अच्छी बढ़त होते देखने को मिला हैं। पिछले 6 महीनों में देखे तो शेयर ने करीव 124 पतिशत की जबरदस्त रिटर्न बनाके दिया हैं।
एक्सपर्ट के मुताबिक ब्लॉक डील के चलते आनेवाले कुछ दिनों तक Inox Wind Share के अन्दर एक अच्छी गिरावट होने की आशंका करते हुवे दिखाई दे रहा हैं और शेयर के अन्दर 5 से 10 पतिशत गिरावट की एक्सपर्ट पूरी उम्मीद करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |