कल बाजार में निफ्टी बैंक अपने निचले लेबल से 370 प्वाइंट ऊपर जाता हुआ दिखाई दिया। वही निफ्टी भी निचले लेबल से करीब 100 प्वाइंट ऊपर जाता दिखाई दिया। जिससे हम यह कह सकते है कि बाजार के निचले लेबल में रिकवरी देखने को मिली। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 4 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिस पर ट्रेड करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
● Bajaj Finance Share:-
बाजार के एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आप मार्च के एक्सपायरी वाली 5700 के स्ट्राइक वाले प्वाइंट पर खरीदारी पर आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सकता है। Bajaj Finance में 99.85 रुपए के लेवल पर खरीदारी कर सकते है। जो 130 से 135 रुपए के टारगेट तक पहुंच सकता है। हम आपको यह भी सुझाव देंगे कि आपको 92 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
● RBL Bank Share:-
एक्सपर्ट का कहना है कि आप RBL Bank पर SELL का कॉल ले सकते है। उन्होंने कहा इसका शेयर प्राइस टारगेट अभी 146 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। कुछ समय में इसका शेयर प्राइस 137 रुपए पर पहुंच गया। RBL Bank के शेयर पर आपको स्टॉप लॉस 149 रुपए पर लगाना होगा।
● Pidilite Share:-
Pidilite पर एक्सपर्ट्स ने खरीदारी करने के लिए कहा है। आपको 2308 के रुपए के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। जिसमे आप महीने भर में 2325 रुपए के टारगेट को देखना होगा। जिसमे आपको स्टॉप लॉस पर 2290 रुपए पर रखना होगा।
● Prestige Estates Share:-
अगर आप मिड कैप सेगमेंट में देख रहे है तो आप Prestige Estates के विकल्प को देख सकते है। आप Prestige Estates में लॉन्ग टर्म में 403 रुपए के टारगेट पर खरीदारी करते है। तो लॉन्ग टर्म में इसका शेयर 490 रुपए तक पहुंच सकता हैं। स्टॉप लॉस के लिए आपको 390 रुपए चुनना होगा।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |