Nirman Agri Genetics IPO के GMP Price में बड़ी उछाल, दे सकता है बड़ी कमाई

Nirman Agri Genetics का IPO 15 मार्च 2023 बाजार में आने वाला हैं। अगर आप भी किसी नई शेयर्स में अपना इन्वेस्टमेंट करने का सोच रहे है तो यह आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता हैं। Nirman Agri Genetics का IPO 15 मार्च को खुलने जा रहा हैं। इस IPO के शेयर्स को आप 20 मार्च 2023 तक ले सकते है। Nirman Agri Genetics NSE और एसएमई एक्सचेंज पर लिस्ट हो गई है।

Nirman Agri Genetics IPO के GMP Price में बड़ी उछाल

ग्रे मार्केट में 3 रुपए के प्रीमियम पर शेयर

 इस एसएमई कंपनी का लक्ष्य यह है कि वो अपने 2,050,800 नए शेयर्स के द्वारा 20.30 करोड़ रूपए जमा कर पाए। ग्रे मार्केट में Nirman Agri Genetics के IPO ने अपना कारोबार करना शुरू कर दिया हैं। बाजार के सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि ग्रे मार्केट में Nirman Agri Genetics के शेयर्स 3 रुपए के प्रीमियम पर मौजूद है।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Nirman Agri Genetics से जुड़ी जरूरी बाते

इस Nirman Agri Genetics ने अपना प्राइस बैंड 99 रुपए प्रति शेयर तय किया है। Nirman Agri Genetics का शेयर्स 15 मार्च 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। जिस lar 20 मार्च 2023 तक बोली लग पाएगी। कंपनी इस IPO को लिस्ट करके 20.30 करोड़ रुपए जमा करना चाहती है।

एक रिटेल इन्वेस्टर इस इश्यू में कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन कर सकता है। Nirman Agri Genetics के एक लॉट के शेयर्स में 1200 शेयर्स हो होंगे। इसका मतलब एक लॉट लेने के लिए आपको 1 लाख 18 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट लेना होगा।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम