स्मालकैप स्टॉक में हो सकती है बड़ी उछाल, जानिए एक्सपर्ट की राय

बीते कुछ दिनों से ग्लोबल मार्केट और घरेलू मार्केट दोनो ही डाउन चल रहा हैं। पिछले हफ्ते की बात करे तो बाजार 1 फीसदी से वापिस गिरा है। पिछले हफ्ते एक के कुछ दिन बाजार के लिए बेहतर रहे वही हफ्ते के अंत आते आते बाजार की गति वापिस से धीमी होती चली गई।

स्मालकैप स्टॉक में हो सकती है बड़ी उछाल

क्या है सेंसेक्स निफ्टी का हाल ?

पिछले हफ्ते सेंसेक्स 673.84 अंक मतलब 1.12 फ़ीसदी तक गिरावट देखी गई हैं। वही निफ्टी की बात करे वो खुद 1.03 फीसदी की गिरावट दर्ज करी है जिसके साथ निफ्टी 17412.90 अंक पर मौजूद है।

क्या है ब्रॉडर मार्केट का हाल ?

इस हफ्ते ब्रॉडर मार्केट की बात करे तो बीएसई इंडेक्स फ्लैट रहते ही बंद हुआ हैं। वही लार्ज कैप इंडेक्स की बात करे तो वो 0.8 फीसदी से गिरा है। वही स्मॉल कैप थोड़ी से बढ़त से साथ आगे बढ़ा है।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करे तो निफ्टी रियलिटी इंडेक्स 3 फीसदी से, पीएसयू बैंक 2.8 फीसदी और निफ्टी बैंक 2 फ़ीसदी से ऊपर गया था। वही निफ्टी गैस, एनर्जी की बात करे तो वो कुछ फीसदी से ऊपर गए है।

स्मॉलकैप में दिखाई दी बढ़ोतरी

पिछले हफ्ते के आधार पर देखे तो स्मॉल कैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ है। सीमेक, डीप पॉलीमर्स, एशियंस एनर्जी सर्विस, मंगलौर केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स के शेयर्स में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी देखी गई है। 

क्या है एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट्स का कहना है कि टेक्निकल नजरिए से निफ्टी ने वीकली ट्रेंड पर एक मजबूत बेयरिश कैंडल बना हुआ है। जिसके कारण स्मॉल कैप वाले शेयर्स आपको शॉर्ट टर्म में अच्छा खासा मुनाफा प्रदान कर सकते है।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Rate this post

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *