Raymond Share इन खबरों की वजह से हुई बड़ी गिरावट, जानिए पूरी बिस्तार से

शुक्रवार को देखा जाए तो Raymond Share में भारी गिरावट का माहौल देखने को मिला है,  इसका मुख्य कारण है की कंपनी ने अपने FMCG बिजनेस सेगमेंट को गोदरेज कंज्यूमर को बेचते हुए नजर आया है जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में एक बड़ी गिरावट देखने को मिला है। आने वाले दिनों में इस दिल की वजह से कैसा माहौल बरकारार रह सकता है इसके बारे में आइए विस्तार से जानते है:-

Raymond Share इन खबरों की वजह से हुई बड़ी गिरावट

देखा जाए तो Raymond अपने मुख्य बिजनेस में फोकस बढ़ाने के लिए अपने एफएमसीजी सेगमेंट को बेचने की पूरी तैयारी करता हुआ देखने को मिल रहा है। इस सेगमेंट में देखा जाए तो कंपनी के पास काफी सारे ऐसे मजबूत ब्रांड देखने को मिलता है जो Godrej Consumer को लगभग 2825 करोड़ के डील में बेचने की पूरी  तैयारी करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।

हालांकि एक्सपर्ट की मानें तो यह दिल जिस प्राइस पर होने वाली है काफी महंगा देखने को मिल रहा है लगभग देखा जाए तो 4.5x प्राइस/सेल्स पर यह डील होते हुवे नजर आनेवाला है।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Raymond के बिज़नस में आगे बदलाव:-

अपने एफएमसीजी बिज़नस सेगमेंट को बेचने के बाद Raymond अब अपने बिज़नस को पुनर्गठन करने की पूरी प्लान बनाते हुए देखने को मिल रहा है। जहा पर कंपनी अपने Lifestyle Legacy बिज़नस को Demarge कर देंगे। जो फ़िलहाल Raymond Ltd लिस्टेड है उसमे सिर्फ Real Estate बिज़नस रह जाएगा और दुसरे बिज़नस को अलग से लिस्ट किया जाएगा और शेयरहोल्डर को भी दोनों ही कंपनी में शेयर मिलेगा।

आपको बता दें कि Raymond की यह डील Godrej Consumer के हिसाव से बाजार को काफी महंगा लग रहा है और अभी इन ब्रांड की मार्जिन भी काफी कम है जिसकी वजह से आने वाले दिनों में Godrej Consumer कैसे संभल के अपने बिजनेस को आगे बढ़ाता है उसके ऊपर आने वाले दिनों में नजर आने वाला है।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम