आज हम शेयर मार्किट में निवेश करनेवाले सभी रिटेल निवेशकों के लिए एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से सभी निवेशकों को आनेवाले दिनों के अन्दर एक बड़ा तोहफा मिल सकता है। आइए जानते है इस कंपनी के बारे में बिस्तार से:-
कंपनी के बारे में:-
कंपनी का नाम है Indian Railway Finance Corporation (IRFC) जोकि मुख्य रूप से रेलवे सेक्टर में होनेवाली सभी प्रोजेक्ट को फाइनेंस प्रदान का काम करती हैं।
IRFC Share डिविडेंड देने की तैयारी:-
हालही में देखे तो Indian Railway Finance Corporation (IRFC) ने अपने निवेशकों के लिए दिवाली से पहले डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने निवेशकों के लिए इस दिवाली पर निवेशकों को अच्छी कमाई करने के लिए इस डिविडेंड को दिया हैं. कंपनी निवेशकों को प्रति शेयर 0.8 प्रतिशत का अंतिम डिविडेंड देने का ऐलान कर रही है, और कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी कर दिया है।
Join Our WhatsApp Chanel | यहाँ पर क्लिक करें |
IRFC Share की डिविडेंड की तारीख:-
IRFC के डिविडेंड की तारीख के बारे में बात करें तो दिवाली से पहले 2023 के महीने के 10 तारीख में डिविडेंड देने वाली है, जिससे निवेशकों को काफी फायदा हो सकता है। अगर आपके पास भी इस कंपनी के शेयर है तो प्रति शेयर पर 0.80 रूपया मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
IRFC Share का प्राइस और रिटर्न:-
मौजूदा समय में Indian Railway Finance Corporation (IRFC) के शेयर की कीमत 72.15 पर ट्रैड होते देखने को मिल रहा हैं। कंपनी के शेयर में पिछले कुछ महीने पहले तेजी देखने को मिली थी, जिससे निवेशकों को काफी फायदा हुआ था, हालाकि अभी पिछले कुछ समय से एक ही रेंज पर देखने को मिल रहा है.। कंपनी के शेयर में पिछले एक साल में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई थी, जिसमें कंपनी के शेयर में 192 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली थी।
भविष्य के हिसाव से IRFC Share:-
लम्बे समय के नजर से Indian Railway Finance Corporation (IRFC) Share को देखा जाए तो ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर मजूद देखने को मिलता है, जिस तरह से हर साल भारतीय रेलवे के अन्दर नए नए प्रोजेक्ट डेवेलोप होते देखने को मिल रहा है इससे उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी के बिज़नस को इससे जरुर अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
Also read:-
Join Our WhatsApp Chanel | यहाँ पर क्लिक करें |