NMDC Steel Share ने बाजार में आते ही अपना प्रदर्शन शानदार कर लिया है। NMDC Steel अपने शेयर प्राइस वैल्यू को अपर सर्किट में ले जाने में सक्षम हो गए। NMDC Steel की बात करे तो इसका शेयर 4.96 प्रतिशत की उछाल के साथ 31.75 रुपए पर मौजूद है। आज के दिन NMDC Steel का शेयर प्राइस 30.25 रुपए के रेट पर खुला था।
NMDC ने पिछले वर्ष अपने कार्य और कंपनी को दो अलग अलग हिस्से में बांट दिया था। जिसके बाद NMDC डिमर्ज होकर NMDC और NMDC Steel के नाम पर बंट गया। NMDC कंपनी मिनसिट्री ऑफ़ स्टील द्वारा चलाई जाती है। सरकार ने NMDC के Steel यूनिट को अलग कर दिया है। जिसके बाद यह NMDC Steel अलग कंपनी के रूप में नजर आया। डिमर्जर के बाद NMDC के एक इक्विटी शेयर पर इन्वेस्टर को NMDC Steel के एक शेयर प्राप्त हुए।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
NMDC क्या है?
NMDC देश की सबसे बड़ी लोहे का अयस्क निकालने वाली कंपनी है। NMDC का हेडक्वार्टर हैदराबाद में मौजूद है। NMDC में सरकार का 60.79 प्रतिशत का हिस्सा है। यह NMDC कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ स्टील द्वारा चलाई जाती है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |