पेंट सेक्टर से जुड़ा हुआ Indigo Paints ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह की ग्रोथ अपने बिजनेस में दिखाई है इसकी वजह से हर बड़े निवेशक कंपनी के शेयर के ऊपर काफी अच्छी बुलिश देखने को मिल रहा है, और साथ ही भविष्य में अपने से शेयर होल्डर को Multibagger Returns कमाई करके देने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा है।
Indigo Paints के मार्केट कैप की बात करें तो 5000 करोड़ से भी नीचे देखने को मिलता है, लेकिन उसके बदले पेंट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी एशियन पेंट की मार्केट कैप की बात करें तो 280000 करोड़ के आसपास देखने को मिलता है। इस वजह से कंपनी के पास भविष्य में अपने बिजनेस को ग्रो करने का काफी बड़ी अफसर मौजूद नजर आती है।
आपको बता दें कि भारत में प्रति व्यक्ति पेंट का उपयोग बाकि विकसित देशों के मुकाबले बहुत ही कम नजर आती है, लेकिन धीरे-धीरे हर साल देखा जाए तो बहुत ही अच्छी तेजी के साथ भारत में भी प्रति व्यक्ति पेंट की उपयोग में बहुत ही अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है। और आनेवाले समय में जैसे-जैसे पेंट के उपयोग में बर्होतोरी होते नजर आएंगे Indigo Paints के बिजनेस में एक बड़ी ग्रोथ जरुर देखने को मिलने वाला है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
कभी देखा जाए तो Indigo Paints की शेयर प्राइस 1050 रुपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा है, और साथ ही कंपनी PE देखा जाए तो 42 के आसपास देखने को मिल रहा है जोकि बहुत ही अच्छी वैल्यूएशन पर नजर आ रहा है।
टेक्निकल एनालिसिस की मदद से देखा जाए तो Indigo Paints Share में आने वाले दिनों में लगभग 1670 रूपया का टारगेट बहुत ही आसानी के साथ दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |