एक्सपर्ट्स का मानना है कि Yes Bank का शेयर बाजार में काफी ज्यादा हाइप में रहेगा। इसके पीछे की वजह यह है कि Yes Bank का State Bank of India में 3 साल का लॉक इन पीरियड अब खत्म हो गया है। वही एक्सिस बैंक, ICICI Bank और IDFC Bank का लॉक इन पीरियड भी जल्द ही खत्म होने वाला है। अगर यह बैंक शेयर्स की बिक्री का फैसला लेते है तो इससे शेयर के दाम पर असर देखने को मिलेगा।
क्या है बैंको का हाल
RBI की रिकंस्ट्रक्शन स्कीम 2020 द्वारा एसबीआई के लीडरशीप में बैंको ने अरबों में इन्वेस्ट किया था। इस समय Yes Bank के पास 1038 करोड़ के शेयर है जो निवेश के 36 फीसदी के समान है। इस समय की बात करे तो Yes Bank में एसबीआई की 26 फीसदी की हिस्सेदारी है, LIC की 4 फीसदी की हिस्सेदारी है, कोटक महिंद्रा बैंक के पास 1.38 फीसदी की हिस्सेदारी है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
क्या है एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्ट्स का मानना है कि उन्हें उम्मीद है कि Yes Bank के शेयर में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। लॉक इन पीरियड 13 मार्च को खत्म हो रहा है। साथ ही साथ AT 1 बॉन्ड का मामला भी कोर्ट में हैं इसका असर भी Yes Bank के शेयर प्राइस पर देखने को मिलेगा।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |