सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल: इन 3 स्टॉक्स से पाएं 13% तक का मुनाफा, जानिए एक्सपर्ट की राय!

सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि बेंचमार्क इंडेक्स रिकवरी करते हुए दिखे हैं।

एक्सपर्ट का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स ने डेली चार्ट पर हैमर कैंडल स्टिक पैटर्न बनाया है, जो शॉर्ट टर्म में इसके ट्रेंड पॉजिटिव रहने का संकेत दे रहा है। इसी माहौल में अच्छी रिटर्न कमाई करने के लिए एक्सपर्ट ने तीन स्टॉक सुझाई हैं।

इन 3 स्टॉक्स से पाएं 13% तक का मुनाफा, जानिए एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट के सुझाई इन तीन स्टॉक में होगी कमाई

चुनावी माहौल के चलते बाज़ार का हाल देखे तो काफी ज्यादा हलचल होते देखने को मिल रहा है. इसी माहौल में कुछ स्टॉक ऐसे है जो निवेशकों को काफी अच्छी रिटर्न कमाई करके दिया हैं।

एक्सपर्ट ने ऐसे ही अच्छी रिटर्न देनेवाले तीन स्टॉक्स भी बताए जिन पर दांव लगाकर निवेशक अगले तीन से चार हफ्तों में 13 फीसदी तक की कमाई कर सकते हैं। आइए जानते है इन स्टॉक के बारे में बिस्तार से:-

1. Techno Electric & Engineering Company Share:-

एक्सपर्ट ने छोटी अवधि के लिए Techno Electric & Engineering Company Share में खरीदारी की सलाह दिया है। इस शेयर की टारगेट प्राइस की बात करें तो लगभग 1,170 रूपया रखा है। वही स्टॉप लॉस की बात करें तो 976 रुपया पर रखने की सलाह दिया है। शॉर्ट टर्म में यह शेयर 13 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट के दौरान भी Techno Electric के शेयर ने मजबूती दिखाई है। फिलहाल यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई के पास ही कारोबार कर रहा है। शेयर का प्राइमरी ट्रेंड पॉजिटिव है और यह अपने सभी अहम मीडियम और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जोकि मौजूदा बुलिश ट्रेंड की मजबूती का संकेत दे रहे हैं।

2. Maithan Alloys Share:-

एक्सपर्ट ने Maithan Alloys Share में भी निवेश की सलाह है। इसके टारगेट प्राइस की बात करें तो1,350 रखा है, जबकि स्टॉप लॉस 1,145 पर लगाना है। यह शेयर शॉर्ट टर्म में 11 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है। मेथन Maithan Alloys Share ने वीकली चार्ट पर नीचे की ओर झुकी हुई ट्रेड लाइन से ब्रेकआउट दिया है।

पिछले कुछ हफ्तों से शेयर में गिरावट वाले दिनों की तुलना में तेजी वाले दिनों में इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम अधिक रहा है। स्टॉक फिलहाल अपने 100 से 200 दिनों के EMA से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो बताता है कि इसका प्राइमरी ट्रेंड बुलिश है। इसके अलावा मेटल सेक्टर का आउटलुक भी शॉर्ट टर्म से मीडियम टर्म में पॉजिटिव है।

3. Religare Enterprises Share:-

छोटी अवधि के लिए Religare Enterprises Share में भी एक्सपर्ट ने निवेश की सलाह दिया है। इस शेयर की टारगेट प्राइस की बात करें तो 250 रखा है, वही स्टॉपलॉस की बात करें तो 208 रूपया पर रखके खरीदारी करने की सलाह दिया हैं। छोटी अवधि के अन्दर मजुदा प्राइस से लगभग 12 पतिशत से ज्यादा की रिटर्न बनाके देने की पूरी उम्मीद दिखाई दे रहा हैं।

Also read:- Best Stocks: एक्सपर्टों ने दी दो शानदार स्टॉक्स की सलाह, जो दिलाएंगे बहुत ही अच्छा रिटर्न!

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम