रेलवे सेक्टर में धमाका! इस कंपनी को सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, जानिए शेयर में क्या है बात

पिछले कुछ दिनों से देखा जाए तो भारतीय शेयर बाज़ार में काफी ज्यादा उतार – चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं, इसी बीज देखे तो कुछ शेयर्स ऐसे हैं जो अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच रहे हैं। ऐसे में, हाल ही में इस कंपनी को सरकार से एक बड़ी ऑर्डर भी मिलते हुवे देखने को मिल रहा है, इससे कंपनी को काफी अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आ रहा हैं। आइए जानते है कंपनी के बारे में:-


रेलवे सेक्टर में धमाका इस कंपनी को सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर

इस कंपनी को ,मिला बड़ी आर्डर

जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे है इसका नाम है Jupiter Wagons Ltd, कंपनी का मुख्य बिज़नस भारतीय रेलवे और कई अन्य निजी कंपनियों के लिए कोच बनाने का काम करती है। हालही में कंपनी को Ministry of Railways से लगभग ₹957 करोड़ का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके जरिए कंपनी को 2237 BOSM वैगन बनाने का काम सौंपा गया है।

यह ऑर्डर, RVNL और IRFC जैसी रेलवे सेक्टर से जुड़े बड़ी कंपनीयों को पीछे छोड़ते हुए Jupiter Wagons को दिया है, जोकि कंपनी के बिज़नस के लिए आनेवाले दिनों में अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

Jupiter Wagons Share में हलचल

मार्किट में जबसे कंपनी को एक बड़ी आर्डर मिलने की खबर निकलकर आई है तभी से देखा जाए तो इसके Jupiter Wagons Share Price में भी अच्छी उछाल देखने को मिला है। अभी कंपनी के शेयर प्राइस देखे तो लगभग 350 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा है, पिछले 2 दिनों के अन्दर ही शेयर ने अपने निवेशकों को 14 पतिशत के आसपास रिटर्न बनाके दिया है जोकि न्यूज़ का असर हैं।

Jupiter Wagons Share की रिटर्न

अपने निवेशकों को लम्बे समय के अन्दर Jupiter Wagons Share ने बहुत ही अच्छी रिटर्न बनाके दिया है। पिछले एक सालों में शेयर की रिटर्न के बारे में बात किया जाए तो लगभग 265 पतिशत की बहुत ही बेहतरीन रिटर्न बनाके दिया हैं। वही कंपनी मार्किट में लिस्ट होने के बाद से 2 सालों के भीतर ही Jupiter Wagons Share ने निवेशकों को लगभग 560 पतिशत से ज्यादा की रिटर्न दिया हैं, जोकि बहुत ही अच्छी रिटर्न कहा जा सकता हैं।

एक्सपर्ट की राय Jupiter Wagons Share पर

Jupiter Wagons को जिस तरह से लगातार एक के बाद एक नए नए आर्डर मिलते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से एक्सपर्ट पूरी उम्मीद कर रही है की आनेवाले दिनों के अन्दर कंपनी के बिज़नस इससे काफी मजबूत होगा और कंपनी के शेयर प्राइस में भी अच्छी उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

Also read:- Tata Power के नए प्रोजेक्ट से निवेशकों के लिए लाखों का फायदा

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम