स्टील सेक्टर से जुडी कंपनीयो ने पिछले कुछ समय के अन्दर काफी अच्छा रिटर्न दिया हैं, आनेवाले समय के अन्दर भी इस सेक्टर में बहुत सारे ऐसे संभावना मजुत देखने को मिलता जिसके चलते निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न मिलते हुवे नजर आएंगे. एक्सपर्ट ने भी इस सेक्टर से जुड़ी एक बहुत ही बेहतरीन स्टॉक सुझाई है जो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देनेवाला हैं. आइए इसके बारे में बिस्तार से बात करते हैं:-
JSW Steel Share पर एक्सपर्ट का भरोसा
अलग अलग ब्रोकरेज हाउस JSW Steel के शेयरों पर काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रहे हैं। एनालिसिस के अनुसार, JSW Steel पिछले 30 सालों में भारत की प्रमुख स्टील कंपनी बनकर उभरी है, जिस वजह से अब JSW Steel में आगे और तेजी की संभावना जताई है।
JSW Steel के शेयरों ने पिछले 1 साल में लगभग 30% की तेजी दिखाई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में न केवल मजबूत बढ़त दर्ज की बल्कि अपने उत्पादन और बिक्री लक्ष्यों को भी शानदार तरीके से हासिल किया। फिलहाल JSW Steel Share की कीमत 906 रूपया के करीब है और एक्सपर्ट के मुताबिक आनेवाले दिनों के अन्दर इसके शेयर प्राइस 1050 रूपया के आसपास जाने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।
JSW Steel की बिज़नस में बर्होतोरी
JSW Steel की उत्पादन क्षमता भारत और अमेरिका में कुल 29.7 MTPA प्रति वर्ष है। सितंबर 2027 तक भारत में अगले चरण के विकास से इसकी कुल क्षमता 43.5 MTPA प्रति वर्ष हो जाएगी। कंपनी का कर्नाटक के विजयनगर स्थित कारखाना भारत में एक स्थान पर सबसे अधिक स्टील उत्पादन करने वाली सुविधा है।
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 5% बढ़कर 1,75,000 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने 68 मिलियन टन का उत्पादन किया, जो 101% की उपलब्धि है, और बिक्री लक्ष्य भी 100% हासिल कर लिया। कोयले के स्रोत के लिए कंपनी ने मोजांबिक की एक कोयला खदान कंपनी का अधिग्रहण किया है। वित्त वर्ष 2024 में कैपिटल एक्सपेंडिचर ₹1,752 करोड़ रहा और वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹15,000 करोड़ रहने का अनुमान है।
JSW Steel के मैनेजमेंट की टारगेट
कंपनी मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में भारत में 27.4 मिलियन टन कच्चा स्टील उत्पादन होगा और 26 मिलियन टन की बिक्री होगी। अमेरिका में 1 मिलियन टन उत्पादन और 1 मिलियन टन बिक्री का अनुमान है। कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2025 में 28.4 मिलियन टन का कच्चा स्टील उत्पादन और 27 मिलियन टन बिक्री का लक्ष्य है।
एसएमसी ने बताया कि कंपनी के लिए भविष्य की चुनौतियाँ कैपिटल एक्सपेंडिचर और कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव हैं। वहीं कंपनी का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है और मैनेजमेंट का मानना है कि भारत में स्टील की मांग मजबूत बनी हुई है। वित्त वर्ष 2025 में कैपिटल एक्सपेंडिचर पूरा होने से उत्पादन क्षमता बढ़कर 37 मिलियन टन हो जाएगी।
Also read:- निवेशकों की चांदी: शिपिंग स्टॉक्स में रिकॉर्ड तोड़ उछाल, मालामाल होने का सुनहरा मौका!
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।