ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने Kotak Mahindra Bank के शेयर पर अपनी रेटिंग “आउट परफॉर्म” से बदल कर खरीद की रेटिंग दी है। CLSA फर्म का मानना है कि इस महिंद्रा कोटक बैंक के रिवार्ड रिस्क रेश्यो को बेहतर माना हैं। आज की बात करे तो यह स्टॉक काफी तेज चाल से चल रहा है।
क्या है CLSA का कहना
बैंकिंग इंडस्ट्री में Kotak Mahindra Bank के पास केवल 2 प्रतिशत की ही हिस्सेदारी है। CLSA का कहना है कि Kotak Mahindra Bank आने वाले समय में काफी बड़े बैंको को लीड करते हुए दिखाई दे सकता है। CLSA ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि Kotak Mahindra Bank का कर्ज समय के साथ कम होता जा रहा है। पिछले 18 महीने में बैंक का क्रेडिट ग्रोथ भी 20 फीसदी तक बढ़ चूका है।
कैसा रहा पिछला रिपोर्ट
कोटक महिंद्रा बैंक के हाल ही में जारी किए रिपोर्ट के अनुसार देखा जाए तो बैंक का मुनाफा 31 फीसदी से बढ़त बनाकर 2792 करोड़ हो गया है। वही बैंक की ब्याज से भी कमाई 30 फीसदी से बढ़कर 5653 करोड़ हो गया है।
CLSA ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि CEO का बदलाव बैंक के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। बैंक अगले 3 से 4 महीने में इस पर अपना डिवीजन प्रदान करेगा। CLSA का कहना है कि आईडीबीआई बैंक के अधिग्रहण से कोटक महिंद्रा बैंक के लोन बुक में 30 फीसदी और इनकम 15 से 18 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
कैसा है स्टॉक का हाल
आज कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर का स्टॉक प्राइस 1705.20 के लेवल पर बंद हुआ। वही पिछले 52 वीक में 1977.55 रुपए के हाई लेवल पर था। वही कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक के वैल्यू की बात करे तो यह 2837204 करोड़ की वैल्यू है। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 338738 करोड़ रहा है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |