भारतीय शेयर मार्केट में धीरे-धीरे माहौल ठीक होने के साथ अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के बेहतर प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए काफी अच्छी टारगेट देते हुए नजर आया है। आज हम तीन कंपनियों के शेयर के बारे में बात करेंगे जिस पर अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस ने टारगेट देते हुए नजर आया है उसमें निवेश करके आप अपने पोर्टफोलियो को बेहतर तरीके से चमका सकते हैं। आइए उन स्टॉक पर नजर डालते है:-
पहले स्टॉक की बात करें तो HCL Tech Share के ऊपर बहुत सारे अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने अपनी टारगेट रखते हुवे नजर आया हैं।
CLSA ने HCL Tech Share के ऊपर Outperform की रेटिंग को बरकारार रखते हुवे 1200 रूपया का टारगेट प्राइस रखा हैं।
इसके साथ ही HSBC ने शेयर के ऊपर खरीदारी की राय को बरकारार रखते हुवे 1230 रूपया का टारगेट प्राइस के लिए निवेशकों को खरीदारी करने की राय देते हुवे नजर आया हैं।
और Macquarie ने भी कंपनी की बेहतर पदर्शन को देखते हुवे Outperform की रेटिंग दिया है और 1580 का बहुत ही अच्छी टारगेट प्राइस रखते हुवे नजर आया हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
दूसरा स्टॉक Marico जिसमें अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने अपनी राय रखने के साथ साथ बहुत ही अच्छी टारगेट भी देते हुवे नजर आया हैं।
CITY ने Marico Share के ऊपर BUY की रेटिंग देते हुवे 570 रूपया का टारगेट रखते हुवे नजर आया हैं।
साथ ही Macquarie ने कंपनी की शेयर के ऊपर Outperform की रेटिंग को बरकारार रखते हुवे 580 रूपया का टारगेट देते हुवे देखने को मिला हैं।
और Nomura ने शेयर के ऊपर Neutral रेटिंग के साथ 565 रूपया का टारगेट को मेन्टेन रखा हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |