FMCG सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनी Godrej Consumer Share के अन्दर देखे तो पिछले कुछ दिनों से काफी अच्छी माहौल बनता हुआ नजर आ रहा है, जिसके बाद से निवेशक शेयर में काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रहा हैं।
Godrej Consumer Share की बर्तमान स्थिति
Godrej Consumer के शेयर सोमवार 8अप्रैल को 3.40 प्रतिशत से अधिक बढ़ते हुवे देखने को मिला हैं। अभी के समय देखा जाए तो कंपनी के शेयर प्राइस लगभग 1250 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा हैं. कंपनी के शेयर की अच्छी ट्रेंड को देखते हुवे आनेवाले दिनों के अन्दर एक अच्छी उछाल देखने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।
Godrej Consumer Share की लम्बे समय में रिटर्न
Godrej Consumer Share ने लम्बे समय में निवेशकों को काफी अच्छी रिटर्न देते हुवे देखने को मिला हैं. पिछले एक सालों की रिटर्न के बारे में बात करें तो शेयर ने अपने निवेशकों को 29 पतिशत से ज्यादा की रिटर्न बनाके दिया हैं। वही Godrej Consumer Share की पिछले 5 सालों की रिटर्न को देखे तो 86 पतिशत से ज्यादा रिटर्न बनाके दिया है, जोकि एक बहुत ही अच्छा रिटर्न कहा जा सकता हैं।
Godrej Consumer Share ने डिविडेंड से दिया कमाई
समय समय पर देखा जाए तो Godrej Consumer Share ने अपने निवेशकों को डिविडेंड से भी काफी अच्छी रिटर्न बनाके दिया है। पिछले साल, गोदरेज कंजूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 9 नवंबर, 2023 को एक 5 रुपये का बहुत ही अच्छी डिविडेंड देते हुवे नजर आया हैं। 2020 में, कंपनी ने अपना 2 रुपये का डिविडेंड फरवरी महीनों में दिया था। 2019 में में भी कंपनी ने निवेशकों को 2 रुपये का डिविडेंड चार बार देते हुवे देखने को मिला था।
एक्सपर्ट की Godrej Consumer Share Price Target
अलग अलग एक्सपर्ट ने कंपनी की लगातार बेहतर होते पदर्शन को देखते हुवे शेयर के अन्दर एक अच्छी टारगेट देखने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं। एक्सपर्ट के अनुसार आनेवाले समय के अन्दर Godrej Consumer Share Price लगभग 1320 रूपया के आसपास देखने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।
Also read:-
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।