IPO: आनेवाले है और एक नया धमेकेदार IPO, निवेशकों होगी बड़ी कमाई

बाज़ार की इस अच्छी माहौल में लगातार देखा जाए तो एक के बाद एक कंपनी अपना IPO ला रही है। 26 जुलाई को भी और एक नया IPO आनेवाला, जो निवेशकों को धमेकेदार कमाई करके देने की पूरी क्षमता रखता हैं। आइए इस IPO के बारे में बिस्तार से जानते है:-

आनेवाले है और एक नया धमेकेदार IPO, निवेशकों होगी बड़ी कमाई

IPO Details:-

कंपनी का नाम है Yatharth Hospital & Trauma Care जो 26 जुलाई को भारतीय शेयर मार्किट में लिस्ट होने के लिए अपना IPO ला रही हैं। IPO की तारीख की बात करें तो 26 जुलाई से 28 जुलाई तक खुला रहनेवाला है। वही एंकर निवेशकों के लिए यह IPO की बोली 25 जुलाई को ही खुलनेवाली हैं।

बिज़नस डिटेल्स Yatharth Hospital & Trauma Care

कंपनी के बिज़नस के बारे में बात किया जाए तो Delhi- NCR में Yatharth Hospital & Trauma Care अपनी प्राइवेट अस्पतालों का ऑपरेशन और मैनेजमेंट  से जुड़ी सभी तरह की कामकाजों में जुड़ा हुआ हैं। काफी लम्बे समय से इस बिज़नस के अन्दर कंपनी मजबूती के साथ काम कर रहा है, जिसके चलते IPO की मिलने के बाद बिज़नस के अन्दर एक बड़ी उछाल देखने की पूरी उम्मीद की जा सकती हैं।

Yatharth Hospital & Trauma Care IPO का प्राइस बेंड

Yatharth Hospital & Trauma Care ने अपने IPO के लिए प्रति शेयर 285 रुपए से 300 रुपए प्राइस बेंड तय किया है, जिसमें एक लॉट के अन्दर लगभग 50 शेयर रहनेवाला है। अगर आपको एक लॉट के लिए अप्लाई करना है तो इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 15000 रूपया की जरुरत पड़नेवाली हैं।

Join Our WhatsApp Groupयहाँ पर क्लिक करें

Yatharth Hospital & Trauma Care IPO की इशू साइज़:-

इस IPO के जरिए Yatharth Hospital & Trauma Care लगभग 490 करोड़ रुपए Fresh Issue रहनेवाला है और साथ ही कंपनी के Promoter की तरफ से भी 65.51 लाख इक्विटी शेयर OFS के अन्दर बिक्री रहनेवाली हैं।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our WhatsApp Groupयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment

5 जून से भारतीय शेयर बाज़ार कैसा रुख दिखाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज ने रखी इन 3 शेयरों में बड़ी टारगेट, जानिए बिस्तार से कब तक निफ्टी 21000 के ऊपर जाएगा, जानिए एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट ने दी इन तीन शेयरों पर बड़ी टारगेट, जानिए पूरी डिटेल्स इन 5 शेयरों में कम समय में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए स्टॉक का नाम