भारतीय शेयर बाज़ार को देखे तो वीकली चार्ट पर कीमतें कई हफ्तों से एक दायरे में ही सीमित है पिछले कारोबारी हफ्ते के दौरान कीमतें ऊपर सीमा से निचली सीमा की ओर बढ़ी है, जो ट्रेडर्स के सेंटीमेंट में अहम बदलाव का संकेत है। डेली चार्ट पर भी ऐसा ही पैटर्न देखने को मिल रहा है जो बाजार के एक सीमित दायरे में रहने का संकेत दे रहा है।
बाज़ार की इस माहौल में अच्छी रिटर्न कमाई करने के लिए एक्सपर्ट ने दो स्टॉक सुझाई है, जिसपर निवेश करके आप छोटी अवधि के अन्दर बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई कर सकते है।
एक्सपर्ट की सुझाई हुवे स्टॉक और बाज़ार की हाल
निफ्टी को 21800 से 21700 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है जो इसका पिछला स्विंग लो है वहीं ऊपर की ओर इंडेक्स को 22200 से 22300 के दायरे के बीच रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है इसके साथ ही एक्सपर्ट ने दो स्टॉक्स भी बताए जो शॉर्ट टर्म में निवेशकों को अच्छी कमाई करवा सकते हैं। इसमें एक शेयर पर BUY रेटिंग जबकि दूसरे पर SELL की सलाह है, जिसमे निवेश करके आप बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई कर सकते है।
Avenue Supermarts Share में होगी कमाई:-
पहला है Avenue Supermarts इस शेयर में एक्सपर्ट ने खरीददारी करने की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 5140 रूपया है, वहीं स्टॉप लॉस 4610 रूपया पर लगाना है। शॉर्ट टर्म में यह शेयर लगभग 7 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है।
कभी ट्रेडर्स की पसंदीदा शेयर में गिने जाने वाले Avenue Supermarts में पिछले करीब 1 साल से कोई खास हलचल देखने को नहीं मिली। हालांकि हाल ही में इसमें एक टेक्निकल ब्रेकआउट दिखा है जिसमें इसकी कीमतें वीकली चार्ट पर इसके पिछले स्विंग हाई को पार कर गई हैं, यह स्टॉक में दोबारा तेजी शुरू होने का संकेत देता है।
वॉल्यूम के एनालिसिस से पता चलता है कि गिरावट की तुलना में तेजी के दौरान अधिक वॉल्यूम देखने को मिला है जो इस शेयर के कंसोलिडेट होने का संकेत देता है। इसके अलावा इसका भाव आराम से सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है,जिससे BUY के संकेत को मजबूती मिलती है।
बाजार में आई हालिया गिरावट के दौरान भी स्टॉक ने ताकत दिखाई है जो बताता है कि इसका बेहतर प्रदर्शन आगे भी जारी रह सकता है इसे देखते हुए शेयर को एक्सपर्ट ने 4797 के आसपास खरीदने की सलाह दी जाती है।
Indusind Bank Share को बेचे:-
दूसरा है Indusind Bank इस शेयर को एक्सपर्ट ने बेचने की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1320 है जबकि स्टॉप लॉस 1457 पर लगाना है शॉर्ट टर्म में यह शेयर 6 पतिशत तक रिटर्न दे सकता है। कई महीनों तक ₹1430 के अहम स्तर को बनाए रखने के बाद अब इसकी कीमतें इस स्तर से नीचे आ गई है साथ ही इसमें एक “इनवर्स कप एंड हैंडल” नाम का बेयरिश पैटर्न भी बनता दिख रहा है यह पैटर्न एक बेयरिश प्राइस साइकिल का संकेत देता है जिसमें स्टॉक लोअर टॉप और लोअर बॉटम का स्ट्रक्चर बनाता है।
इसके अलावा इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स भी अपने औसत स्तर से नीचे गिर गया है जो गिरावट का संकेत देता है इन टेक्निकल स्ट्रक्चर के आधार पर निकट भविष्य में भी इस स्टॉक में गिरावट जारी रहने की उम्मीद है इससे देखते हुए इसे ₹1 410 के करीब बेचने की एक्सपर्ट ने सलाह दिया है।
Also read:- Tata Power Share में ब्रोकरेज की नेगेटिव रेटिंग, निवेशकों के लिए खतरा?
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।