Inox Wind के शेयरहोल्डर के लिए एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी आई है, जहां पर कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने की घोषणा की है। इस खबर के चलते शेयर में देखे तो काफी अच्छी उछाल देखा गया हैं।
Inox Wind की बोनस शेयर
Inox Wind ने शेयर मार्केट को एक सूचना दी है की, कंपनी बहुत ही जल्द अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर इशू करते हुवे नजर आनेवाला हैं। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बताया है की आगामी 25 अप्रैल को बैठक होगी, जिसमें कंपनी बोनस शेयरों का मुद्दा पर विचार किया जाएगा। अगर बैठक में यह स्वीकृत होता है, तो यह कंपनी के लिए पहली बार होगा जब वह अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देगी।
बैठक में बोनस शेयरों के लिए प्रस्तावित रिकॉर्ड डेट भी तय की जाएगी। इस खबर के बाद देखे तो, Inox Wind के शेयर में बहुत ही बेहतरीन उछाल देखने को मिली हैं।
Inox Wind की शेयरों में उछाल
Inox Wind के शेयरों में देखे तो पिछले 12 महीनों में 469 पतिशत से ज्यादा की शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया गया है। हालांकि, 2024 में इसका प्रदर्शन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है और इस साल अब तक यह सिर्फ 14 पतिशत ही रिटर्न है।
दरअसल, पिछले महीने एक रिपोर्ट आई थी कि भारत सरकार एनर्जी कंपनियों को विंड पावर कैपेसिटी बेचने के लिए रिवर्स नीलामी को वापस लेने पर विचार कर रही है। इस रिपोर्ट के बाद, Inox Wind के शेयरों में और भी तेजी से गिरावट देखने को मिली थी।
लेकिन अभी देखे तो एनर्जी सेक्टर में माहौल अच्छी बनता हुआ नजर आ रहा है और साथ साथ Inox Wind के बिज़नस की पदर्शन में काफी सुधार होते देखने को मिल रहा है, जिस वजह से आनेवाले समय के अन्दर इस कंपनी के शेयर में बहुत ही अच्छी रिटर्न मिलने की पूरी उम्मीद दिखती हैं।
Inox Wind को मिला बड़ी आर्डर
हाल ही में, Inox Wind को Hero Future Energies कंपनी से लगभग 210 मेगावाट क्षमता वाले विंड टरबाइन जनरेटर की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। यह आर्डर कंपनी के 3 मेगावाट विंड टरबाइन सीरीज के लिए एक रिपीट ऑर्डर है। जैसे जैसे एनर्जी की डिमांड मार्किट में तेजी से बढ़ रहा है इसकी वजह से आनेवाले दिनों में देखे तो कंपनी को और भी नए नए आर्डर मिलने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
Also read:- Yes Bank की मैनेजमेंट का बड़ा खुलासा, विदेशी बैंक खरीदने का बना धमाकेदार प्लान!
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।